Congress Vs PM Mod: ट्रंप ने 56वीं बार किया भारत-PAK सीजफायर करवाने का दावा, कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा, कहा - '56 इंच का सीना अब भी खामोश'

डिजिटल डेस्क, पटना। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने का दावा किया है। उन्होंने साउथ कोरिया में कहा कि उन्होंने भारत-PAK के बीच सीजफायर कराया था। यह उन्होंने 10 मई से लेकर अब तक 56वीं बार कहा है। ट्रंप के इस बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'खुद को 56 इंच का सीना बताने वाले का सीना अब पूरी तरह सिकुड़ चुका है।'
कांग्रेस नेता ने एक्स पर अमेरिकी राष्ट्रपति का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि ट्रंप ने APEC CEO समिट में कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाई। लेकिन ' 56 इंच का सीना' अब भी खामोश है और बेनकाब हो गया है।"
यह भी पढ़े -राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, बोले - 'वोट पाने के लिए नाच सकते हैं मोदी', ट्रंप के बयान को लेकर भी साधा निशाना
जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रम्प लगातार कह रहे हैं कि उन्होंने भारत पर ट्रेड डील को लेकर दबाव डाला था। लेकिन जब हमने इस पर संसद में चर्चा करने की मांग की, तब पीएम मोदी ने कुछ नहीं कहा।
ट्रंप ने दबाव डालकर ऑपरेशन सिंदूर रुकवाया
कांग्रेस नेता ने कहा कि ट्रम्प ने भारत पर दबाव डालकर ऑपरेशन सिंदूर रुकवाया। उन्होंने पीएम मोदी से कहा था कि यदि भारत ट्रेड डील चाहता है, तो उसे पाकिस्तान से लड़ाई रोकनी होगी।
यह भी पढ़े -भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर ट्रंप के बयान के बाद टेक्सटाइल और सी फूड से जुड़े शेयरों में आया उछाल
उन्होंने आगे कहा कि युद्ध विराम (सीजफायर) के बारे में जानकारी भारत सरकार ने नहीं, बल्कि अमेरिकी विदेश मंत्री ने वॉशिंगटन से दी। यह भारत की कूटनीतिक नाकामी है। वहीं, ट्रम्प द्वारा पाकिस्तान के नेताओं की बार-बार तारीफ अस्वीकार्य है।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को साउथ कोरिया के दौरे पर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने APEC CEO सम्मेलन के दौरान अपनी स्पीच में कहा कि जिस समय भारत और पाकिस्तान के युद्ध हो रहा था तो उन्होंने दोनों से जंग रोकने के लिए कहा, लेकिन दोनों ने इनकार कर दिया। ट्रम्प ने मोदी के लहजे में कहा, “नो वी विल फाइट।”
Created On :   29 Oct 2025 5:45 PM IST












