UP Politics: बसपा चीफ मायावती ने दिया बड़ा बयान, कहा- बीजेपी को हराने के लिए मुस्लिम वर्ग को करना होगा ये काम

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समीकरण बदलते हुए नजर आ रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान सामने आया है। बसपा चीफ ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस का समर्थन नहीं करे। उन्होंने आगे कहा कि यदि बीजेपी की घातक राजनीतिक को रोकना चाहते हैं तो इसके लिए एकजुट होकर बसपा के पक्ष में वोट करना चाहिए।
मायावती की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक
बसपा प्रमुख की अध्यक्षता में आज बुधवार को राजधानी लखनऊ में 'मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन' की विशेष बैठक रखी गई थी। जहां पर उन्होंने अधिक संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों को पार्टी से जोड़ने और जनाधार बढ़ाने के निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा कि इस समुदाय का सपा और कांग्रेस को लंबे समय से समर्थन मिलते आ रहा है। लेकिन ये दोनों पार्टियां बीजेपी को हराने में कामयाब नहीं रही।
पार्टी चीफ ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में यह साफ हो गया था कि मुस्लिम वर्ग ने पूरे जोश के साथ सपा का समर्थन किया था। लेकिन इसके बावजूद भी बीजेपी सत्ता में दोबारा से लौट आई। उन्होंने आगे कहा कि इसके उलट बसपा को मुस्लिम समुदाय का सीमित समर्थन मिला था, तब भी हमारी पार्टी ने 2007 में पूर्व बहुमत की सरकार बनाई थी।
सपा और कांग्रेस की गलत नीतियां
मायावती ने कांग्रेस और सपा पर आरोप लगाया है कि इनका इतिहास रहा है कि ये दलित-विरोधी, पिछड़ा-विरोधी और मुस्लिम-विरोधी’ की राजनीतिक करती आई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन दोनों पार्टियों की गलत नीतियों और अवसरवादी राजनीतिक के कारण ही भाजपा यूपी में मजबूती से उभरी है। इन दोनों पार्टियों ने हमेशा से बसपा को कमोजर करने का काम किया है, लेकिन बीजेपी को रोकने के लिए कोई भी कार्य नहीं किया।
बसपा सरकार ने मुस्लिम वर्ग के लिए किया ये काम
इस बैठक में मायावती ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल को याद करते हुए बताया कि बसपा सरकार में मुस्लिम समुदाय को सुरक्षा, सम्मान और प्रतिनिधित्व देने का काम किया था। उन्होंने यह भी बताया कि उस दौरान इस समुदाय के जीवन, संपत्ति और आस्था की रक्षा की थी। इसके अलावा हमारी सरकार ने दंगों और सांप्रदायिकता पर कड़ा अंकुश लगाने का काम भी किया था। इसके साथ ही प्रदेश को भय और अराजकता मुक्त किया था।
Created On :   29 Oct 2025 8:39 PM IST












