बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दिनारा की जीत में दलित ओबीसी और सामान्य वोटों का मिश्रण रूप देखने को मिलता है

दिनारा  की जीत में दलित ओबीसी और सामान्य वोटों का मिश्रण रूप देखने को मिलता है
दिनारा विधानसभा क्षेत्र में आजीविका के लिए अधिकांश लोग खेती किसानी पर निर्भर हैं, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के चलते हजारों युवा पलायन कर जाते है। विकास में दिनारा अत्यधिक पिछड़ा हुआ है। कई गांव में आज भी बिजली नहीं पहुंची है। इलाके में बेसिक सुविधाओं का आज भी अभाव है। सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं नदारद हैं।

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में दिनारा विधानसभा सीट रोहतास जिले में आती है। 1951 में स्थापित दिनारा विधानसभा क्षेत्र में अब तक संपन्न 17 विधानसभा चुनाव हुए है। दिनारा में कई दलों का दबदबा रहा है। कांग्रेस ने 5 बार, जेडीयू को 4 बार सफलता मिली है। समाजवादी धारा से आने वाले प्रजा सोशलिस्ट पार्टी और संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी को संयुक्त रूप से 3 बार जीत मिली है। जनता दल को 2 बार, जनता पार्टी,बीएसपी और आरजेडी को 1‑1 बार जीत मिली है। 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी को जीत प्राप्त हुई।

दिनारा गंगीय मैदानों का हिस्सा है, जो सोन नदी के निकट स्थित है। दिनारा की आबादी मुख्य रूप से ग्रामीण है, यहां यादव‑कुर्मी जैसे पिछड़े वर्ग (ओबीसी), दलित और सवर्ण वोटर्स का मिश्रण देखने को मिलता है। दिनारा विधानसभा क्षेत्र में आजीविका के लिए अधिकांश लोग खेती किसानी पर निर्भर हैं, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के चलते हजारों युवा पलायन कर जाते है। विकास में दिनारा अत्यधिक पिछड़ा हुआ है। कई गांव में आज भी बिजली नहीं पहुंची है। इलाके में बेसिक सुविधाओं का आज भी अभाव है। सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं नदारद हैं।

दिनारा में करीब 45 फीसदी ओबीसी वोटर्स हैं। यादव समुदाय के मतदाताओं का आरजेडी, कुर्मी और कोइरी समुदाय व सामान्य जाति के वोटर्स बीजेपी व जेडीयू को समर्थित करते हैं। दिनारा में करीब 7 फीसदी मुस्लिम मतदाता है। एससी वोटर्स करीब 20 फीसदी है , इनमें अलग अलग समुदाय अलग अलग समुदाय को समर्थन करते हुए नजर आते है। दिनारा में केवल 4.83 फीसदी शहरी श्रेणी में थे।

बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर रही।

Created On :   29 Oct 2025 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story