मध्यप्रदेश: कटनी जिले के कैमोर में बीजेपी नेता के हत्या मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई , अरेस्ट करने के दौरान आरोपी और पुलिस के बीच गोलीबारी, दोनों आरोपी घायल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बीजेपी नेता के हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की, हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर गोलीबारी की। जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करने पड़ी, पुलिस की जवाबी फायरिंग में 4 गोलियां चलीं और दोनों आरोपी घायल हो गए, इलाज के लिए दोनों घायलों को जबलपुर रेफर कर दिया गया है। आपको बता दें बीजेपी नेता की हत्या से इलाके में तनाव बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपी अकरम खान और प्रिंस जोसफ को अलसुबह जिले के कजरवारा से पकड़ा गया. गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायर भी किया। हिंदू संगठन व बीजेपी नेता की हत्याकांड के पीछे एक महीने पहले का छेड़छाड़ और लव जिहाद का विरोध करने बताया जा रहा है। बीजेपी नेता की हत्या होने से समर्थकों ने कटनी-विजयराघवगढ़ मार्ग पर चक्का जाम किया, भाजपा नेताओं व समर्थकों का कहना है कि कार्यवाही होने तक मृतक का पोस्टमार्टम और दाह संस्कार नहीं किया जाएगा।
Created On :   29 Oct 2025 9:40 AM IST












