कांग्रेस का प्रहार: 'जिस संस्था के पास लोकतंत्र की रक्षा का काम उसी पर उठ रहे सवाल', इमरान मसूद ने क्यों और किस पर साधा निशाना?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने चुनाव आयोग पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने मंगलवार (28 अक्टूबर) को मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव आयोग लगातार अपनी विश्वसनीयता खटाता जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि EC का काम लोकतंत्र की रक्षा करना है। लेकिन इसके बावजूद संस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि, सांसद ने यह बयान एसआईआर 2.0 की घोषणा के विरोध में दिया है। दरअसल, इलेक्शन कमीशन ने मंगलवार को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर करवाने की बात की जिसके बाद से EC विपक्ष के निशाने पर आ गया है।
यह भी पढ़े -मुस्लिम बहुल बिस्फी विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में बीजेपी को मिली थी ऐतिहासिक जीत, अबकी बार पक्ष-विपक्ष में कड़ा मुकाबला
इमरान मसूद का जोरदार प्रहार
एसआईआर के दूसरे चरण के बारे में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि चुनाव आयोग लगातार अपनी विश्वसनीयता कम कर रहा है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस संस्था पर लोकतंत्र की रक्षा करने की जिम्मेदारी है, उसकी विश्वसनीयता पर इस तरह सवाल उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े -कांग्रेस के अभेद किले में एनडीए लगा सकता है सेंध, बिक्रम सीट से पिछली बार के निर्वाचित कांग्रेस विधायक ने थाम लिया था बीजपी का दामन
चिराग के मन में क्या?
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान SIR के दूसरे चरण के पक्ष में हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि हमने हमेशा कहा है कि SIR होनी चाहिए। SIR इसलिए होनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मतदाता सूची में किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ न हुई हो। जब बिहार में SIR हुई थी, उस समय भी हमने इसका स्वागत किया था। एक मजबूत लोकतंत्र के लिए यह बहुत जरूरी है।
Created On :   28 Oct 2025 5:33 PM IST













