Bihar Assembly Elections: महागठबंधन का घोषणापत्र जारी, 'बिहार का तेजस्वी प्रण' दिया नाम, साल में पूरा करने का किया वादा

By - Bhaskar Hindi |28 Oct 2025 5:41 PM IST
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसका नाम 'बिहार का तेजस्वी प्रण' दिया गया है, जिसमें कि 20 प्रण शामिल हैं। घोषणापत्र में महिलाओं, किसानों और युवाओं समेत अन्य वर्ग को कुछ न कुछ देने का ऐलान किया गया है।
घोषणापत्र का सबसे बड़ा ऐलान
महागठबंधन के घोषणा पत्र की सबसे बड़ी घोषणा 20 महीने में प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकार नौकरी देने की है। महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने बताया कि ये सरकारी नौकरी 20 महीने में दी जाएगी। सरकार बनने के 20 दिन के अंदर अधिनियम बनाया जाएगा।
यह भी पढ़े -'14 नवंबर को आने वाली सरकार रोजगार के अवसर देगी', तेजस्वी यादव ने किया महागठबंधन की जीत का दावा
घोषणापत्र के 10 बड़े वादे
- महागठबंधन की सरकार बनते ही सरकारी नौकरी के लिए अधिनियम लाया जाएगा। इसके तहत 20 दिनों के भीतर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
- सभी जीविका दीदियों और संविदा कर्मियों को स्थाई किया जाएगा। उनका वेतन बढ़ाकर 30 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाएगा।
- प्रदेश में 5 नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही 2000 एकड़ में एजुकेशनल सिटी और इंडस्ट्री क्लस्टर्स बनाए जाएंगे।
- पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाएगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम के तहत विधवा महिलाओं और बुजुर्गों को 1500 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी, जिसमें हर साल 200 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी।
- माई-बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को 2,500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- प्रत्येक परिवार को 200 रुपये बिजली मुफ्त दी जाएगी।
- प्रतियोगी परीक्षा के फॉर्म की फीस माफ की जाएगी।
- किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सभी फसलों की खरीद की गारंटी दी जाएगी।
- मनरेगा की वर्तमान मजदूरी 255 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 300 रुपये की जाएगी।
- हर व्यक्ति को जन स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 25 लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा।
Created On :   28 Oct 2025 5:12 PM IST
Next Story












