BSP Chief Mayawati News: मुस्लिम लड़कियों पर बीजेपी नेता की भद्दी टिप्पणी पर भड़क गईं मायावती, नेता के खिलाफ दी तीखी प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह के दस मुस्लिम लड़कियों को लाने वाले विवादित बयान पर यूपी सियासत गर्मा गई है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि, ये एक घृणित और संकीर्ण बयान है। उन्होंने ये भी कहा है कि, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
मायावती ने क्या कहा?
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि, मुस्लिम लड़की लाओ, नौरकी पाओ के ताजा संकीर्ण और घृणित बयान के साथ यूपी और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में भी धर्म परिवर्तन, लव जिहाद और ना जाने क्या-क्या नफरती नाम देकर उसके विरुद्ध कानून को अपने हाथ में लेकर सांप्रदायिक और जातिवादी द्वेष, अशांति और अराजकता फैलाई जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि, जान-माल वा मजहब पर खतरा बन जाने का शरारती तत्व विषैला, हिंसात्मक और बहुत ही निंदनीय है। ऐसे अपराधिक, अराजक और आसामाजिक तत्व सभ्य और संवैधानिक सरकार के लिए खुली चुनौती और खतरा हैं।
बीजेपी नेता ने क्या कहा था?
बीजेपी नेता ने मुस्लिम लड़कियों को लेकर टिप्पणी दी थी। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए हिंदू युवकों से मुस्लिम लड़कियों को उठाकर लाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि, अगर मुस्लिम लड़के दो हिंदू लड़की ले जाएंगे और मुस्लिम बनाएंगे तो तुम 10 मुस्लिम लड़कियां लेकर आओ। उन्होंने ये भी कहा था कि, शादी का सारा खर्चा हम करेंगे। सुरक्षा की गारंटी भी दी थी। ये अखिलेश यादव का जमाना नहीं है जो मुस्लिम तुष्टिकरण करते थे, ये योगी जी का जमाना है और डरने की जरूरत नहीं है।
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
बीजेपी नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इसके बाद से ही विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर है। कांग्रेस ने भी राघवेंद्र प्रताप सिंह के बयान की निंदा की है।
Created On :   28 Oct 2025 3:20 PM IST












