बिहार विधानसभा चुनाव 2025: '14 नवंबर को आने वाली सरकार रोजगार के अवसर देगी', तेजस्वी यादव ने किया महागठबंधन की जीत का दावा

14 नवंबर को आने वाली सरकार रोजगार के अवसर देगी, तेजस्वी यादव ने किया महागठबंधन की जीत का दावा

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। बिहार में चुनावी भविष्यवाणी का दौर जारी है। अलग-अलग पार्टियों के नेता बता रहें हैं कि राज्य का अगल मुख्यमंत्री कौन बनेगा। इस क्रम में महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार (28 अक्टूबर) को बड़ा दावा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो जारी की और दावा किया कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि 14 नवंबर को आने वाली सरकार बिहार में रोजगार के अवसर प्रदान कराएगी।

तेजस्वी यादव का एक्स पोस्ट

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजदस्वी यादव ने कहा कि ठेकुआ और प्रसाद खाकर हम परदेस नहीं लौटना चाहते, आप सब यहीं रहें, बिहार बनाएं! सरकार बनाएं! छठी मैया की कृपा से 14 नवंबर को आने वाली सरकार आप सबके लिए यहीं बिहार में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। उन्होंने आगे कहा कि आज छठी मैया से प्रार्थना और संकल्प लें कि बिहार की कोई भी बेटी या बेटा मजबूरी में अपने माता-पिता को छोड़कर कहीं और न जाए। छठ मैया की कृपा से हम बिहार की धरती को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे!

यह भी पढ़े -मुस्लिम बहुल बिस्फी विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में बीजेपी को मिली थी ऐतिहासिक जीत, अबकी बार पक्ष-विपक्ष में कड़ा मुकाबला

NDA ने भी किया जीत का दावा

आपको बता दें कि, हाल ही में चिराग पासवान ने भी एनडीए की जीत का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि माहौल एकतरफा है और हम अपनी उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। एनडीए ने समय पर सीटों का बंटवारा पूरा कर लिया जिससे बहुत सकारात्मक संदेश गया है। चूंकि महागठबंधन अपने लोगों को एकजुट रखने में असमर्थ है, इसलिए हमें अधिक सीटें जीतने की उम्मीद है। जो गठबंधन अपने सहयोगी दलों का ध्यान नहीं रख सकता, वह राज्य का ध्यान कैसे रखेगा? बिहार की जनता महागठबंधन के नेताओं से ये सवाल पूछ रही है। एनडीए के नेता 14 नवंबर को फिर से दिवाली मनाएंगे।

Created On :   28 Oct 2025 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story