Bihar Elections 2025: महागठबंधन आज करेगा अपने घोषणापत्र का ऐलान, जानें किन-किन वादों को पूरा करने की मिलेगी गांरटी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में अगले कुछ ही दिनों के अंदर विधानसभा चुनाव का आगाज होने वाला है। इससे पहले सियासी दलों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इस बीच मंगलवार यानी आज महागठबंधन अपना घोषणा पत्र जारी करने वाला है। इस घोषणा पत्र में महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव जनता से कई बड़े वादे और सौगातें देने की घोषणा करेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं बिहार की जनता के घोषणा पत्र में जनता से क्या क्या वादे किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़े -मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट 'शाही लीची' जितना खास है यहां का चुनावी इतिहास, इस बार भाजपा और कांग्रेस की कड़ी टक्कर
महागठबंधन के घोषणापत्र में होंगे कई बडे़ वादे
सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन के घोषणा पत्र में कई बड़े वादे हो सकते हैं। घोषणापत्र में हर घर नौकरी, शराबबंदी कानून की समीक्षा, महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपये समेत कई अहम वादे किए जा सकते हैं।
महागठबंधन के सूत्रों की मानें तो, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर तेजस्वी यादव घोषणापत्र में जो अहम वादे कर सकते हैं, उनमें -
1. हर घर नौकरी
2. महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये
3. स्वयं सहायता समूह में काम करने वाली महिलाओं को 30 हजार/महीना
4. 200 यूनिट/माह बिजली फ्री
5. 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा
6. सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500/माह
7. भूमिहीनों को 3 से 5 डिसिमल जमीन
8. कानून–व्यवस्था पर ख़ास फोकस
9. शराबबंदी क़ानून की समीक्षा
यह भी पढ़े -ट्रंप प्रशासन की नीतियों के बावजूद रिपब्लिकन और डेमोक्रेट सांसदों ने मिलकर किया भारत-अमेरिका संबंधों का समर्थन
महागठबंधन के घोषणापत्र का आज तेजस्वी यादव करेंगे ऐलान
बता दें, तेजस्वी यादव मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान महागठबंधन में शामिल घटक दल के कई नेता मौजूद रहेंगे। हालांकि, कार्यक्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी और अशोक गहलोत शामिल नहीं होंगे।
बीजेपी नेता अजय आलोक का कहना है कि तेजस्वी ऐसी बातें कर रहे हैं, जिनको अमल में लाना मुमकिन है। हो सकता है कि वह अपने घोषणा पत्र में चांद को बिहार में उतारने की बात भी कर दें। वह जिस तरह से ढाई करोड़ सरकारी नौकरी देने की बात कर रहे हैं, जब देश भर में ही 80 लाख सरकारी नौकरियां हैं तो ढाई करोड़ वह बिहार में कैसे दे देंगे? उसका पैसा कहां है?
इतना ही नहीं, अजय आलोक ने कहा, "राहुल गांधी भी जब बिहार आए तो उन्होंने खुद को जननायक बता दिया। तेजस्वी यादव को लगा कि हम तो पीछे छूट गए तो उन्होंने खुद को नायक बता दिया। तो इस वक्त महागठबंधन में यही होड़ मची हुई है, लेकिन यह सब नालायक हैं।"
Created On :   28 Oct 2025 2:26 PM IST













