बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जेडीयू का साथ बीजेपी की जीत को चिरैया करता है मजबूत और निश्चित,परिसीमन के बाद सिर्फ बीजेपी की मिली जीत

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में चिरैया विधानसभा क्षेत्र बिहार के पूर्वी चंपारण (पूर्वी) जिले में है। 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद चिरैया विधानसभा सीट अस्तित्व में आई, चिरैया विधानसभा क्षेत्र में अब तक तीन विधानसभा चुनाव हुए है। 2010, 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में तीनों बार बीजेपी की जीत हुई।
चिरैया क्षेत्र में खेती ही लोगों का मुख्य पेशा है, कृषि यहां की मुख्य अर्थव्यवस्था का केंद्र है। विधानसभा क्षेत्र में बेसिक सुविधाओं का अभाव है, बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई ही सबसे बड़ी समस्या है। लोगों को रोजगार के अभाव में पलायन करना पड़ता है। बरसात के मौसम को छोड़ दिया जाए तो किसानों को सिंचाई के लिए बारिश पर निर्भर होना पड़ता है, अन्य समय में पानी की समस्या होती है। सड़क, सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाल स्थिति है।
चिरैया में 14.60% मुस्लिम मतदाता और 12.78% एससी वोटर्स है, चिरैया विधानसभा पूरी तरह ग्रामीण क्षेत्र है और यहां शहरी मतदाता बिल्कुल नहीं हैं। बीजेपी की जीत को जेडीयू का साथ मजबूत और निश्चित करता है। 2025 के विधानसभा चुनावों में चिरैया में एनडीए की स्थिति मजबूत मानी जा रही है।
बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।
Created On :   28 Oct 2025 2:19 PM IST












