बिहार विधानसभा चुनाव 2025: आरजेडी के अभेद किले दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट को भेदना एनडीए के सामने बड़ी चुनौती

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र दरभंगा जिले में आती है। दरभंगा ग्रामीण एक सामान्य सीट है। दरभंगा ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र कृषि प्रधान है। शहर की निकटता होने से ये क्षेत्र ग्रामीण और उभरते शहरी स्वरूप का मिश्रण है।
1977 में स्थापित हुई दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र एससी आरक्षित है। जनता पार्टी और जनता दल ने 1977, 1980, 1990 और 1995 में दो-दो बार इस सीट पर जीत दर्ज की थी। 1985 में कांग्रेस को इस सीट पर एकमात्र जीत मिली थी। लेकिन 2008 में परिसीमन के बाद सीट सामान्य हो गई। सीट की आरक्षण स्थिति बदलने का राजनीतिक वर्चस्व पर अधिक असर नहीं पड़ा। आरजेडी ने 2000 से लगातार 6 चुनावों में इस सीट पर जीत प्राप्त हुई है।
दरभंगा ग्रामीण क्षेत्र की सामाजिक और राजनीतिक संरचना अनोखी है। दरभंगा ग्रामीण में 21.25% एससी और 22.39% मुस्लिम वोटर्स है। एससी वोटर्स चुनाव में निर्णायक भूमिका में होते है। दरभंगा ग्रामीण क्षेत्र की मुख्य अर्थव्यवस्था कृषि है। दरभंगा ग्रामीण विधानसभा शहर से जुड़ाव होने के चलते क्षेत्र में व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा आसान है, लेकिन अभी भी ग्रामीण मतदाताओं की पहुंच से दूर है। क्षेत्र के कई हिस्सों में अभी भी बेसिक सुविधाओं का अभाव है। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के चलते लोगों को पलायन करना पड़ता है। सड़क ,सिंचाई, बिजली,शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच से दूर है।
बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।
Created On :   28 Oct 2025 3:30 PM IST












