बिहार विधानसभा चुनाव 2025: महागठबंधन के घोषणापत्र पर CM नीतीश कुमार ने कसा तंज, कहा - 'आज कल कुछ लोग...'

महागठबंधन के घोषणापत्र पर CM नीतीश कुमार ने कसा तंज, कहा - आज कल कुछ लोग...

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को महागठबंधन ने घोषणापत्र जारी किया है। महागठबंधन के इस घोषणापत्र पर जेडीयू चीफ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि जब 15 साल तक राज्य में उनकी सरकार थी तो उन्होंने युवाओं के हित में कोई काम नहीं किया और राज्य के खजाने को लूटने में व्यस्त रहे। उन्होंने कहा कि आज कल कुछ लोग युवाओं को बरगलाने के लिए सरकारी नौकरी और रोजगार को लेकर भ्रामक घोषणाएं कर रहे।

सीएम नीतीश कुमार ने महागठबंधन के घोषणापत्र पर साधा निशाना

एक्स पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा, "मेरा अनुरोध है कि आप किसी भ्रम में नहीं रहें। हमारी सरकार ने जो आपके लिए काम किए हैं, उसे याद रखिए। आगे भी हमलोग ही काम करेंगे। हमलोग जो कहते हैं, वह पूरा करते हैं।"

सीएम ने कहा कि साल 2005 के पहले पलायन बिहार की नियति बन गई थी। बिहार के युवाओं को दूसरे राज्यों में रोजगार खोजना पड़ता था। युवाओं को बिहारी के नाम पर 'अपमान' झेलना पड़ता था।

हर महीने वेतन और पेंशन भी नहीं मिलती थी - सीएम नीतीश कुमार

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2005 से पहले नौकरियों के लिए भर्ती न के बराबर निकलती थी। अगर निकलती भी थीं तो नौकरी का सौदा हो जाता था। 2005 से पहलेसरकारी कर्मियों का बुरा हाल था, ना काम करने का माहौल था, ना सुविधाएं थी और हर महीने वेतन और पेंशन भी नहीं मिलती थी।

नीतीश कुमार ने कहा कि 24 नवंबर 2005 को राज्य में जब हमलोगों की सरकार बनी, तो सबसे पहले हमने शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया। युवाओं के लिये रोजगारपरक तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण का इंतजाम किया गया। अब हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक की पढ़ाई हो रही है। राज्य में अनेक संस्थानों की स्थापना की गयी है जिसमें कई राष्ट्रीय स्तर के संस्थान भी शामिल हैं। यहां के छात्रों को अब मजबूरी में बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि अन्य राज्यों से छात्र यहां आकर पढ़ाई कर रहे हैं।

Created On :   28 Oct 2025 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story