Bihar Assembly Election 2025: तेजस्वी यादव के वादे को लेकर मैथिली ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'करोड़ों नौकरी का ऐलान किया, लेकिन...'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी महागठबंधन की तरफ से घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। उस पत्र में ये वादा किया गया है कि, उनकी सरकार बनने पर हर घर में सरकारी नौकरी होगी। करोड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा और सरकारी नौकरियां मिलेंगी। तेजस्वी यादव के इस वादे को एनडीए गठबंधन ने 'झूठा' बता दिया है। बीजेपी के नेता जेडीयू के नेता पर भारी निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी कैंडीडेट और लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव ने बिहार के लिए करीब 20 करोड़ नौकरियों का ऐलान किया है लेकिन ये जादू जैसा है, संभव बिल्कुल नहीं है।
यह भी पढ़े -कटनी जिले के कैमोर में बीजेपी नेता के हत्या मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई , अरेस्ट करने के दौरान आरोपी और पुलिस के बीच गोलीबारी, दोनों आरोपी घायल
क्या बोलीं मैथिली ठाकुर?
मैथिली ठाकुर ने न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा है कि, मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि हर एक घर में सरकारी नौकरी कैसे मिल सकती है। सरकार के पास भी सरकारी नौकरियों में लिमिट्स हैं। अगर आप चाहते हैं कि बिहार में नौकरियां या रोजगार आएं, तो फिर इंडस्ट्री सेटअप करनी होगी। इससे बाहर से इंवेस्टर्स को लाना होगा और हमारे क्षेत्र में बड़ी इंडस्ट्रीज डेवलप करनी होंगी, जिससे रोजगार बढ़ेगा।
उन्होंने आगे कहा कि, जो वे (तेजस्वी यादव) बोल रहे हैं कि हर घर में सरकारी नौकरी दिला देंगे, ये संभव बिल्कुल भी नहीं है। ये एक जादू जैसा है।
बिहार में कब होंगे चुनाव?
बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव की सभी 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होने वाले हैं। पहला चरण 6 नवंबर (121 विधानसभा सीटों पर) और दूसरा 11 नवंबर (122 विधानसभा सीटों) पर होगा। इन दोनों चरणों के नतीजे 14 नवंबर को सामने आएंगे। साथ ही बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म होने वाला है।
Created On :   29 Oct 2025 12:05 PM IST












