राहुल गांधी ने मतदाताओं और भारतीय लोकतंत्र का मजाक उड़ाया भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी

राहुल गांधी ने मतदाताओं और भारतीय लोकतंत्र का मजाक उड़ाया भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने प्रधानमंत्री को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी पर पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने भारत और बिहार के हर उस गरीब का खुलेआम अपमान किया है, जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट दिया।

नई दिल्ली/पटना, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने प्रधानमंत्री को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी पर पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने भारत और बिहार के हर उस गरीब का खुलेआम अपमान किया है, जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट दिया।

भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "राहुल गांधी 'अपराधी' की तरह बोलते हैं। राहुल गांधी ने मतदाताओं और भारतीय लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है।"

प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी कर रहे थे।

सांसद राहुल गांधी बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जनता से कहा, "अगर आप लोग प्रधानमंत्री से कहेंगे कि वोट के लिए ऐसा ड्रामा करो, वे कर देंगे। आप चुनाव तक उनसे कुछ भी करा सकते हैं। चुनाव के बाद प्रधानमंत्री आपको दिखाई नहीं देंगे।"

उन्होंने दिल्ली छठ पर्व को लेकर भी निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री ड्रामा कर रहे हैं कि मैं यमुना में नहाया हूं। वहां कोई यमुना नहीं, तालाब है। वे अपने स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। उनको यमुना और छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए।"

राहुल गांधी ने कहा, "बिहारियों का बिहार में कोई भविष्य नहीं है। ये आपकी सच्चाई है। नीतीश कुमार 20 साल से यहां सरकार चला रहे हैं। वह खुद को अति पिछड़ा बताते हैं। मुझे बताएं कि उन्होंने पिछले 20 वर्षों में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए क्या किया है। क्या आप ऐसा राज्य चाहते हैं जहां आपको कुछ न मिले? हमें ऐसा बिहार नहीं चाहिए। हमें ऐसा बिहार चाहिए जहां स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार हो।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Oct 2025 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story