रांची में प्रतिबंधित मांस लदे दो ट्रक जब्त, हिरासत में लिए गए चार लोग
रांची, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। रांची पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के कारोबार के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। लोअर बाजार थाना क्षेत्र से प्रतिबंधित मांस से भरे दो ट्रक जब्त किए गए। इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया।
रांची के एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि लोअर बाजार इलाके की आजाद बस्ती में अवैध रूप से प्रतिबंधित मांस की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसने छापेमारी कर दोनों ट्रकों को पकड़ा।
बताया जा रहा है कि जब्त ट्रकों में बड़ी मात्रा में गोवंशीय मांस भरा था। पुलिस ने मौके से हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि अवैध कारोबार के मुख्य सरगना और आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जब्त मांस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है, ताकि उसकी प्रकृति की आधिकारिक पुष्टि हो सके। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह मांस कहां से लाया गया था और किस जगह भेजा जाना था।
उल्लेखनीय है कि झारखंड में 2005 से गोवंश की हत्या और उसके मांस के व्यापार पर प्रतिबंध लागू है। यह प्रतिबंध ‘झारखंड गौवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम, 2005’ के तहत लागू किया गया था।
इस कानून के बाद रांची के डोरंडा और कांटाटोली स्थित वधशालाएं बंद कर दी गई थीं। हालांकि, सूत्रों के अनुसार शहर के कुछ इलाकों जैसे गुदड़ी बाजार, आजाद बस्ती और हिंदपीढ़ी में अब भी यह अवैध कारोबार चोरी-छिपे जारी है। पुलिस ऐसे लोगों की शिनाख्त में जुटी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी जांच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Oct 2025 6:16 PM IST












