नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 30 अक्टूबर से होगा कैलिब्रेशन फ्लाइट ट्रायल, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
नोएडा, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी परियोजना नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर पर अब उद्घाटन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। देश के सबसे बड़े और आधुनिक हवाई अड्डों में शुमार होने वाले इस एयरपोर्ट पर गुरुवार यानी 30 अक्टूबर से कैलिब्रेशन फ्लाइट ट्रायल की प्रक्रिया शुरू होगी। यह ट्रायल नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा संचालित किया जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रायल दो दिनों तक चलेगा और हर दिन लगभग दो-दो घंटे की अवधि में परीक्षण किए जाएंगे। इन ट्रायल्स के माध्यम से हवाई अड्डे के कई अहम तकनीकी पहलुओं की जांच की जाएगी, जिनमें रनवे की स्थिति, नेविगेशन सिस्टम, रडार, कम्युनिकेशन सिस्टम, लाइटिंग अरेंजमेंट, टेक ऑफ और लैंडिंग सिस्टम शामिल हैं।
इस दौरान डीजीसीए की विशेषज्ञ टीम विभिन्न उपकरणों और सुविधाओं का निरीक्षण करेगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एयरपोर्ट पूरी तरह से संचालन के लिए तैयार है। कैलिब्रेशन फ्लाइट के जरिए यह परखा जाएगा कि हवाई जहाजों की लैंडिंग और टेकऑफ की दिशा, संकेत, रडार कमांड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम निर्धारित मानकों पर खरे उतर रहे हैं या नहीं।
इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एयरपोर्ट परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा स्थल को अंतिम रूप दिया। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। यह हवाई अड्डा दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हवाई कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। इससे न सिर्फ पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि हजारों लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। एयरपोर्ट के संचालन में आने के बाद यह उत्तर भारत का सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डा बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा। ट्रायल्स के सफल होने के बाद उद्घाटन की तारीख आधिकारिक रूप से घोषित किए जाने की संभावना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Oct 2025 8:23 PM IST












