आईआईटी कानपुर ने दिल्ली में क्लाउड सीडिंग स्थगित की, वायु गुणवत्ता में सुधार के संकेत मिले

आईआईटी कानपुर ने दिल्ली में क्लाउड सीडिंग स्थगित की, वायु गुणवत्ता में सुधार के संकेत मिले
आईआईटी कानपुर ने दिल्ली के लिए बुधवार को निर्धारित क्लाउड सीडिंग गतिविधि को रद्द कर दिया है। इसका मुख्य कारण बादलों में नमी की कमी है। संस्थान ने बताया कि यह तकनीक तभी काम करती है, जब वातावरण में सही मात्रा में नमी मौजूद हो।

कानपुर, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। आईआईटी कानपुर ने दिल्ली के लिए बुधवार को निर्धारित क्लाउड सीडिंग गतिविधि को रद्द कर दिया है। इसका मुख्य कारण बादलों में नमी की कमी है। संस्थान ने बताया कि यह तकनीक तभी काम करती है, जब वातावरण में सही मात्रा में नमी मौजूद हो।

28 अक्टूबर को किया गया परीक्षण पूरी तरह सफल नहीं रहा, क्योंकि नमी का स्तर महज 15 से 20 प्रतिशत ही था। इस वजह से बारिश नहीं हो पाई। फिर भी यह प्रयास बेकार नहीं गया। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में लगाए गए निगरानी केंद्रों ने हवा में मौजूद कणों और नमी के स्तर में होने वाले बदलाव को लगातार रिकॉर्ड किया।

इन आंकड़ों से पता चला कि हवा में मौजूद खतरनाक सूक्ष्म कणों यानी पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा में 6 से 10 प्रतिशत तक की कमी दर्ज हुई है। यह दिखाता है कि कम नमी वाली स्थिति में भी क्लाउड सीडिंग हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में योगदान दे सकती है।

आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों का मानना है कि ये नतीजे भविष्य की योजनाओं को मजबूत बनाएंगे। इससे उन्हें यह समझने में मदद मिलेगी कि किन मौसमी परिस्थितियों में यह तकनीक सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा सकती है। ऐसे अनुभव आगे चलकर इस तकनीक को और प्रभावी ढंग से लागू करने की आधारशिला रखते हैं।

संस्थान ने स्पष्ट किया कि वह इस शोध को पूरी वैज्ञानिक ईमानदारी और अनुशासन के साथ आगे बढ़ा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पर्यावरणीय स्थिति को सुधारना है। क्लाउड सीडिंग एक ऐसी विधि है जिसमें बादलों में विशेष रसायनों का छिड़काव किया जाता है ताकि बारिश हो और प्रदूषण कम हो।

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने आईआईटी कानपुर को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

टीम लगातार मौसम पर नजर रख रही है और जैसे ही अनुकूल स्थिति बनेगी वैसे ही अगली गतिविधि शुरू की जाएगी। यह प्रयास दिल्ली की हवा को साफ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Oct 2025 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story