बिहार में माहौल अद्भुत, फिर बनने जा रही एनडीए की सरकार सीएम रेखा गुप्ता
पटना, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर कहा कि जो देश से प्यार नहीं करता, वह अन्य मुद्दों से जुड़ नहीं सकता।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की यह टिप्पणी राहुल गांधी के उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने मुजफ्फरपुर रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
रेखा गुप्ता ने कहा कि आज दिल्ली और देश की जनता इस बात से खुश है कि राजधानी में 27 साल बाद इतनी रौनक से छठ मनाई है। राहुल गांधी के कहने का कोई असर नहीं है। लाखों पूर्वांचल के भाई-बहनों से पूछो कि उनका मन कितना प्रसन्न है। जो कभी कांग्रेस और आप की सरकार नहीं कर पाई, वो हमारी आठ महीने की सरकार ने कर दिखाया है। हमने पूर्वांचल के उन लोगों की आस्था का सम्मान किया जो वर्षों से दिल्ली में रह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भगवान सूर्यदेव की आराधना और आस्था का महापर्व छठ इस वर्ष दिल्ली में अपार श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। दिल्ली ने न केवल आयोजन की भव्यता देखी, बल्कि पूर्वांचल की संस्कृति और लोक आस्था को सम्मान और स्नेह के साथ अपने हृदय में स्थान दिया। सभी व्रतियों, श्रद्धालुओं और उन परिवारजनों को नमन जिन्होंने अपने तप, समर्पण और सहयोग से इस पर्व को न केवल सफल बनाया बल्कि उसे दिल्ली की पहचान बना दिया।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बिहार चुनाव पर कहा कि यहां के लोगों ने मन बना लिया है कि फिर से एनडीए की सरकार बनानी है। बिहार में माहौल अद्भुत है और लोग चाहते हैं कि बिहार में विकास की गति इसी तरह जारी रहे। जनता चाहती है कि बिहार में बहार बनी रहे और एनडीए की सरकार बनी रहे।
इससे पहले सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बिहार की पुण्य भूमि पर पुनः आने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार ने 'जंगलराज' के अंधकारमय दौर को निर्णायक रूप से पीछे छोड़ दिया है। आज 'रफ्तार पकड़ चुका बिहार' एनडीए सरकार के अटूट संकल्प के साथ खड़ा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Oct 2025 6:12 PM IST












