यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने ब्रिटेन में भारतीय मूल की सिख छात्रा के साथ दुष्कर्म की निंदा की
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने ब्रिटेन में भारतीय मूल की सिख छात्रा के साथ दुष्कर्म की हुई घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है। यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने कहा कि यह जघन्य कृत्य न केवल मानवता का अपमान है, बल्कि विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के नागरिकों, विशेषकर छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंताएं पैदा करता है।
गोयल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ब्रिटिश सरकार को इस अमानवीय कृत्य में शामिल दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा जघन्य अपराध करने की हिम्मत न कर सके। इस मामले में उन्होंने भारत सरकार से कड़ा रुख अपनाने और ब्रिटिश अधिकारियों के समक्ष आधिकारिक विरोध दर्ज कराने का आग्रह किया।
जय भगवान गोयल ने कहा कि यह घटना केवल एक बेटी पर हमला नहीं है, बल्कि विदेशों में भारतीय समुदाय की असुरक्षा का एक दर्दनाक प्रतिबिंब है। यह बेहद चिंताजनक है कि ब्रिटेन जैसे विकसित देश में भी भारतीय मूल की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। अब समय आ गया है कि ब्रिटिश सरकार श्वेत और अश्वेत लोगों के बीच आज भी मौजूद नस्लीय भेदभाव को पूरी तरह से समाप्त करे और सभी नागरिकों के लिए समान सुरक्षा एवं सम्मान सुनिश्चित करे। हम मांग करते हैं कि भारत सरकार इस मुद्दे पर ब्रिटिश सरकार के साथ उच्च स्तरीय वार्ता करे और दोषियों को शीघ्र और सख्त सजा दिलाने के लिए दबाव बनाए।
उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास विदेश में अध्ययन या काम करने वाले भारतीय मूल के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक स्थायी तंत्र स्थापित करें, जिसमें महिलाओं और छात्रों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।
यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने इस जघन्य अपराध की कड़ी निंदा की है, पीड़िता और उसके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने पूरे देश से इस घटना के विरोध में एकजुट होने की अपील की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Oct 2025 8:08 PM IST












