इंस्टाग्राम और फेसबुक से बिहार की प्रगति नहीं होगी राहुल गांधी
दरभंगा, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान ने अब गति पकड़ ली है। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी बुधवार को चुनावी मैदान में उतर गए। उन्होंने दरभंगा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एनडीए सरकार पर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के इंटरनेट डेटा सस्ता होने को लेकर दिए गए एक बयान पर कहा कि एनडीए सरकार लोगों को बरगला रही है। इंस्टाग्राम और फेसबुक से बिहार की प्रगति नहीं होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं को सरकार रोजगार नहीं दे पाई है। अगर ये आपका समय बर्बाद नहीं करेंगे और आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नहीं रखेंगे, तो आप प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के घर के सामने पहुंच जाएंगे और काम मांगने लगेंगे।
उन्होंने कहा कि रील्स में कुछ नहीं है। एक-दो लोग इंफ्लुएंसर बनेंगे और दो-चार साल बाद वह भी बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए आगे कहा कि महागठबंधन की सरकार हर धर्म, हर जाति की सरकार होगी। हमारी सरकार बिहार को विकास की पटरी पर लाएगी। इसमें हर वर्ग के लिए जगह होगी और सभी का सम्मान होगा।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हमने अति पिछड़ा वर्ग के लिए एक 'स्पेशल मैनिफेस्टो' बनाया है, जिसे हम लागू करेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार जैसे मोर्चों पर पीछे धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि हम वादा करते हैं कि बिहार को हर क्षेत्र में नंबर एक बनाएंगे। बिहार को बदलकर दिखाएंगे। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' की चर्चा करते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कहने से 'ऑपरेशन सिंदूर' रोक दिया गया। ट्रंप ने 50 बार कहा कि हमने 'ऑपरेशन सिंदूर' रुकवाया है।
राहुल गांधी ने वोट चोरी की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों की आवाज दबाना चाहती है। बिहार पहले सिर्फ हिंदुस्तान का केंद्र नहीं था, बल्कि दुनिया की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी भी यहां होती थी, और यही हमारा लक्ष्य है। हम लोग एक बार फिर बिहार को उसी स्थिति में पहुंचाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार में कभी विकास नहीं ला सकता है। उन्होंने लोगों से वोट चोरी रोकने की अपील करते हुए कहा कि ये लोग बिहार में भी वोट चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि बिहार में सबसे अच्छे कॉलेज, विश्वविद्यालय और स्कूल खुलें और अच्छे अस्पताल हों। इससे पहले उन्होंने मुजफ्फरपुर में भी एक चुनावी सभा को संबोधित किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Oct 2025 6:18 PM IST












