मुजफ्फरपुर की चुनावी जनसभा में राहुल गांधी ने बताई 'मन की बात,' जनता को कैसा बिहार चाहिए
मुजफ्फरपुर, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर के सकरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सिर्फ नीतीश कुमार के चेहरे का प्रयोग हो रहा है। अब रिमोट कंट्रोल भाजपा के हाथ में है, जिन्हें सामाजिक न्याय से कोई मतलब नहीं है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा में आए लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार सभी समाज और धर्मों की सरकार होगी। हमारी प्राथमिकता बिहार को आगे ले जाने की है।
राहुल गांधी ने जातीय जनगणना की चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा में हमने प्रधानमंत्री से जातीय जनगणना कराने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने एक शब्द नहीं कहा।
उन्होंने बिहार के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के लोग सभी स्थानों में मिल जाएंगे। उन्होंने दिल्ली बनाई, बेंगलुरु की सड़कें बनाईं, गुजरात में काम किया और मुंबई में मदद दी। हिंदुस्तान की सड़कों की बात छोड़ दीजिए, दुबई भी बिहार के लोगों की मेहनत से बना है।
उन्होंने सवालकिया कि बिहार के लोग जब अन्य प्रदेशों में जाकर उसे बना सकते हैं, तो वही काम वे बिहार में क्यों नहीं कर सकते। कांग्रेस सांसद ने कहा कि बिहार के युवा कहते हैं कि यहां रोजगार नहीं मिलता है। पिछले 20 साल से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं। वे खुद को अति-पिछड़ा बताते हैं, लेकिन शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में उन्होंने क्या सुधार किया? क्या आप ऐसा बिहार चाहते हैं जहां आपको अपने ही राज्य में कुछ न मिले?
उन्होंने कहा कि आप सभी मोबाइल के पीछे देखिए, सभी में मेड इन चाइना लिखा हुआ है। हम इसे बदलना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और गलत जीएसटी लागू करके बिहार के छोटे कारोबारियों को बर्बाद कर दिया। आज चारों तरफ जो भी चीज देखें, सब पर मेड इन चाइना लिखा है।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि अब ऐसा न हो। अब हर चीज, मोबाइल, पैंट-शर्ट, सब पर "मेड इन बिहार" लिखा जाए। बिहार के युवाओं को रोजगार मिले और यहां की फैक्ट्रियों में ही सब चीजें बनें। हम ऐसा बिहार बनाना चाहते हैं।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार बदला जा सकता है। बिहार को हम बदलेंगे। उन्होंने दिल्ली में छठ के दौरान यमुना नदी के पास तालाब बनाने की भी चर्चा करते हुए कहा कि इन्हें छठ से कोई मतलब नहीं है, इन्हें सिर्फ वोट से मतलब है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Oct 2025 3:11 PM IST












