New Delhi News: भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने संसद में उठाया हिंगोली में कैंसर के बढ़े मामलों का मसला

भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने संसद में उठाया हिंगोली में कैंसर के बढ़े मामलों का मसला
  • भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने आकृष्ट किया सरकार का ध्यान
  • हिंगोली में कैंसर के बढ़े मामलों का मसला

New Delhi News. भाजपा सांसद डॉ मेधा कुलकर्णी ने सोमवार को राज्यसभा में हिंगोली जिले में महिलाओं में कैंसर के मामले बढ़ने का मामला जोरशोर से उठाया। उन्होंने कहा कि हिंगोली जिले में हाल ही में संजीवनी स्वास्थ्य जांच अभियान के दौरान 14,500 से अधिक महिलाओं में कैंसर के लक्षण पाए गए। उन्होंने इस बाबत सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए अविलंब उचित कदम उठाए जाने की मांग की।

राज्यसभा में विशेष उल्लेख के तहत इस मामले का जिक्र करते हुए डॉ कुलकर्णी ने कहा कि यह स्थिति विशेष रूप से ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में शीघ्र पहचान, समय पर निदान और सुलभ उपचार की महत्वपूर्ण आवश्यकता को रेखांकित करती है। उन्होंने सरकार से इन इलाकों में मैमोग्राफी, गर्भाशय ग्रीवा जांच और बायोप्सी सेवाओं के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में नैदानिक सुविधाओं की स्थापना और उन्नयन की मांग का। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर निदान और प्रारंभिक चरण में हस्तक्षेप सुनिश्चित करने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में मोबाइल ऑन्कोलॉजी इकाइयाँ तैनात करने, महिलाओं को कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में शिक्षित करने के लिए अभियान चलाए जाने की भी मांग की।

भाजपा सांसद ने कहा कि 2023 में भारत में कैंसर के मामलों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या महाराष्ट्र में दर्ज की गई, जहाँ लगभग 1.21 लाख नए मामले सामने आए, जो 2021 के 1.18 लाख से ज़्यादा है। ये आँकड़े राज्य में, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं में बढ़ते कैंसर के बोझ को दर्शाते हैं। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि वह यह सुनिश्चित करे कि शीघ्र पहचान से प्रभावित प्रत्येक महिला को समय पर देखभाल और सकारात्मक परिणाम मिलें।

Created On :   21 July 2025 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story