- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- परभनी
- /
- शराब छोड़ने की सलाह से गुस्साए चाचा...
Purna News: शराब छोड़ने की सलाह से गुस्साए चाचा ने नशे में भतीजे को मौत के घाट उतारा

- हिवरा गांव में शोक की लहर
- शराब की लत का शिकार था चाचा
- भतीजे को मौत के घाट उतारा
Purna News. तहसील के हिवरा गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शराब के नशे में चाचा ने अपने ही भतीजे की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। मृतक का नाम स्वप्निल देविदास निवडंगे उम्र 30 साल बताई जा रही है। आरोपी चाचा डिगंबर सोपान निवडंगे की उम्र 50 साल है, जो शराब की लत का शिकार था। कई बार गांववालों और परिवार ने उसे समझाया, लेकिन उसने शराब नहीं छोड़ी। भतीजे स्वप्निल ने भी उसे इसी बात की सलाह दी थी। इसी रंजिश में शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे डिगंबर ने धारदार चाकू से स्वप्निल पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।
गले, सीने और पेट पर गहरे घाव लगने से स्वप्निल गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मौके पर उपविभागीय पोलिस अधिकारी डॉ. समाधान पाटिल, थानेदार सुषांत किनगे समेत पुलिस दल पहुंचा और आरोपी डिगंबर को गिरफ्तार कर लिया।
Created On :   29 Aug 2025 7:47 PM IST