Purna News: कृषि नुकसान और कर्ज से तंग आकर किसान ने की आत्महत्या, पूर्णा तहसील के कलगांव में घटना

कृषि नुकसान और कर्ज से तंग आकर किसान ने की आत्महत्या, पूर्णा तहसील के कलगांव में घटना
  • मानसिक तनावों से तंग आकर किसान ने उठाया कदम
  • 50 वर्षीय किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

Purna News. लगातार खेती में घाटा और बैंक के कर्ज की अदायगी का दबाव जैसे मानसिक तनावों से तंग आकर 50 वर्षीय किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना कलगांव के सिद्धेश्वर नगर में बुधवार, 26 नवंबर को शाम करीब छह बजे सामने आई। अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान हुआ।

मृतक किसान का नाम वसंतराव किशनराव सूर्यवंशी (50), निवासी सिद्धेश्वर नगर, कलगाँव, तहसील पूर्णा है। अतिवृष्टि से सोयाबीन की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई थी। पिछले कुछ वर्षों से लगातार फसल खराब होने से आमदनी रुक गई थी और महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक का कर्ज चुकाने का दबाव बढ़ता जा रहा था।

इसी मानसिक तनाव के चलते वसंतराव सूर्यवंशी ने बुधवार शाम अपने घर में छत के लोहे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के नाम पर 2 एकड़ 20 आर जमीन है।

घटना की जानकारी मिलते ही ताडकलस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक गजानन मोरे, वेदप्रकाश भिंगे और संग्राम वडजे ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ताडकलस भेजा गया, जहाँ डॉ. शुभम चव्हाण ने पोस्टमार्टम किया।

मृतक के पुत्र नवनाथ सूर्यवंशी की शिकायत पर ताडकलस पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु दर्ज की है। आगे की जाँच थाना प्रभारी गजानन मोरे के मार्गदर्शन में एएसआई संग्राम वडजे कर रहे हैं।

Created On :   27 Nov 2025 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story