Gangakhed News: प्रेम विवाह करने वाली युवती से मारपीट, तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

प्रेम विवाह करने वाली युवती से मारपीट, तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
  • गंगाखेड़ में विवाहिता को मामला वापस न लेने पर दिया गया मानसिक कष्ट
  • प्रेम विवाह करने वाली युवती से मारपीट

Gangakhed News. प्रेम विवाह करने वाली एक विवाहिता को उसके पति, सास और ननंद के खिलाफ मामला वापस न लेने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, नैना विजय लटपटे (19), निवासी लटपटे कॉलोनी, गंगाखेड़, ने प्रेम संबंध के चलते 10 दिसंबर 2024 को विजय उद्धवराव लटपटे से आलंदी (पुणे) में विवाह किया था। विवाह का पति की माता लक्ष्मीबाई लटपटे और बहन कावेरी लटपटे ने विरोध किया था।

इसके चलते विवाहिता ने तीनों के विरुद्ध पुलिस में मामला दर्ज कराया था। कुछ समय बाद पति ने पत्नी से कहा, “तूने मेरे, मेरी मां और बहन के खिलाफ जो मामला दर्ज कराया है, वह वापस ले।”

जब विवाहिता ने समय मांगा, तो पति ने गालीगलौज करते हुए कहा कि उसने केवल बदला लेने के लिए विवाह किया है और फिर मारपीट कर शारीरिक उत्पीड़न किया।

सास और ननंद ने भी विवाहिता के साथ गालीगलौज, मारपीट और भूखा रखकर मानसिक अत्याचार किया। पीड़िता की शिकायत पर गंगाखेड़ पुलिस ने पति विजय लटपटे, सास लक्ष्मीबाई लटपटे और ननंद कावेरी लटपटे के खिलाफ 19 अक्टूबर को मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण की जांच जारी है।

Created On :   20 Oct 2025 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story