Parbhani News: धारनगांव की दिल दहलाने वाली घटना, नदी में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत

धारनगांव की दिल दहलाने वाली घटना, नदी में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत
  • समसापुर का बांध हटाने की मांग
  • डूबने से युवक की दर्दनाक मौत

Parbhani News. तहसील के धारनगांव के गजानन आश्रुबा डुकरे(22) ई-पिक निरीक्षण के लिए खेत में जाते समय नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह सामने आई। गजानन डुकरे रविवार सुबह ई-पिक निरीक्षण के लिए खेत की ओर निकला था। नदी से गुजरते समय पानी की गहराई का अंदाज न लगने से गजानन की डूबकर मौत होने का प्राथमिक अनुमान है। घटना सामने आते ही परिजनों, लाेगों ने जिला प्रशासन को सूचित किया। प्रशासन मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली और पथक लौट गया। इस बीच, परिजन व नागरिक पूरी रात नदी परिसर में गजानन की खोज करते रहे। सोमवार सुबह करीब छह बजे समसापुर स्थित बांध में शव दिखाई दिया। उपस्थित नागरिकों ने तुरंत शव बाहर निकाला।

समसापुर का बांध हटाने की मांग

परिजनों ने गजानन डुकरे का शव लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और इस विषय पर जवाब मांगने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक जिलाधिकारी ने मृतक गजानन के परिजनों से मुलाकात नहीं की, जिससे आक्रोश व्यक्त किया जा रहा था। इस अवसर पर मृतक के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता देने और समसापुर का बांध तुरंत हटाने की मांग की गई।

Created On :   8 Sept 2025 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story