Gangakhed News: अध्यादेश रद्द करने की मांग पर ओबीसी समाज का आंदोलन, बड़े प्रदर्शन की चेतावनी

अध्यादेश रद्द करने की मांग पर ओबीसी समाज का आंदोलन, बड़े प्रदर्शन की चेतावनी
  • तहसील कार्यालय के समक्ष अखंड धरना आंदोलन का ऐलान
  • आंदोलन में उपस्थित पदाधिकारी

Gangakhed News. मराठा समाज को आरक्षण देने का ओबीसी समाज ने विरोध नहीं किया है, लेकिन ओबीसी कोटे से आरक्षण देने का विरोध जताते हुए गंगाखेड़ में शुक्रवार को जोरदार आंदोलन किया गया। इस दौरान गंगाखेड़ तहसीलदार को निवेदन सौंपा गया और तहसील परिसर में नारेबाजी की गई। ओबीसी समाज ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने जारी किया गया गजेट अध्यादेश रद्द नहीं किया तो तहसील कार्यालय के सामने अखंड धरना आंदोलन शुरू किया जाएगा।

ओबीसी समाज की आपत्ति

आंदोलनकारियों ने कहा कि मराठा समाज को आरक्षण देने का निर्णय संविधान के खिलाफ है। इससे ओबीसी वर्ग के आरक्षण पर सीधा संकट मंडरा रहा है। आंदोलनकारियों के अनुसार, यह निर्णय सरकार ने मराठा समाज के जन आंदोलन के दबाव में लिया है और इससे ओबीसी के हक छीनने की कोशिश की जा रही है।

नेताओं की मौजूदगी

अध्यादेश रद्द करने के संघर्ष का निर्णय ओबीसी नेता छगन भुजबल, प्रा. लक्ष्मण हाके, नवनाथ वाघमारे और एड. मंगेश ससाने की मौजूदगी में लिया गया। उसी के अनुसरण में गंगाखेड़ तहसील कार्यालय में आज सकल ओबीसी समाज की ओर से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

आंदोलन में उपस्थित पदाधिकारी

इस अवसर पर ओबीसी समन्वय समिति के गोविंद लटपटे, गोविंद यादव, बालाजी मुंडे, गोविंद मानवतकर, एड. साधना राठौड़, सुरेश बंडगर, मनोज मुरकुटे, रामेश्वर भोले, बालासाहेब पारवे, संदीप केंद्रे, लक्ष्मण लटपटे, योगेश फड, केशव लटपटे, धीरज मुंडे, सागर गोरे, अशोक मुंडे, डिगंबर यादव, गजानन देवकते, अरुण मुंडे, विनायक सोन्नर, एड. डी. टी. मुंडे, सतीश पोले, श्रीमंत नागरगोजे, नारायण परकड, भगीरथ फड, रमेश खांडेकर, अनिल गोरे, रखमाजी तेलंग, प्रदीप फड, नरसिंग लटपटे सहित बड़ी संख्या में ओबीसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Created On :   3 Sept 2025 9:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story