- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- परभनी
- /
- ज़िले में 13 और गांवों का संपर्क...
Parbhani News: ज़िले में 13 और गांवों का संपर्क टूटा, बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी

Parbhani News. लगातार दो दिनों से जारी बाढ़ की स्थिति के बीच परभणी ज़िले में बुधवार, 24 सितंबर को 13 और गाँवों का संपर्क टूटने की जानकारी जिला प्रशासन ने दी।संपर्क से कटे गांवों में गंगाखेड़ तहसील के धारासुर, बरकतनगर, मानवत तहसील के थार, वांगी, रामपुरी, पाथरी तहसील के पाटोदा, कानसुर, लिंबा, उमरा, रामपुरी और निवली, सोनपेठ तहसील के थडी, पिंपलगांव और लासिना शामिल हैं। प्रशासन के अनुसार अब तक कुल 1,238 नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है। इनमें थडी-पिंपलगांव के 408 नागरिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नई इमारत में और लासिना के 315 नागरिकों को पुनर्वसित लासिना गाँव के मंगल कार्यालय में रखा गया है। धारासुर गांव के 200 नागरिकों को भी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। पाथरी और मानवत तहसील में सेना, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और स्थानीय टीमें युद्ध स्तर पर बचाव कार्य कर रही हैं। जिलाधिकारी और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी संजयसिंह चौहान ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष या स्थानीय प्रशासन को दें।
पालकमंत्री ने किया फसलों के नुकसान का निरीक्षण
उधर अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लेने के लिए पालकमंत्री मेघना बोर्डीकर ने सेलू तहसील के रोहिणा गाँव का दौरा किया। उन्होंने किसानों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।
Created On :   24 Sept 2025 7:13 PM IST












