- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- परभनी
- /
- कांवड़ यात्रा में कार की टक्कर, दो...
Parbhani News: कांवड़ यात्रा में कार की टक्कर, दो की दर्दनाक मौत और चार बुरी तरह घायल

- कांवड़ यात्रा में सोमवार सुबह शोक पसर गया
- इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया
Parbhani News. श्रावण मास में भक्ति और उत्साह के साथ शुरू हुई कांवड़ यात्रा में सोमवार सुबह शोक पसर गया। 11 अगस्त की सुबह भीषण हादसे में पाथरी तहसील के खेड़ूला फाटे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 548-बी पर कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को कार ने टक्कर मार दी, जिससे दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेलू तहसील के श्रद्धालु रविवार, 10 अगस्त को पाथरी तहसील के रत्नेश्वर रामपुरी पहुंचे थे। सोमवार सुबह वे गोदावरी नदी का पवित्र जल लेकर भक्ति गीतों पर ताल मिलाते, उत्साहपूर्वक पैदल सेलू की ओर बढ़ रहे थे। लगभग सुबह साढ़े पांच बजे खेड़ूला पाटी के पास कांवड़ यात्रा के साथ चल रही कार (एमएच 03 सीएच 1211) को पीछे से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी। इससे कार का नियंत्रण छूट गया और उसने श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि एकनाथ गंगाधरराव गजमल (50 वर्ष, निवासी सेलू) और ऋद्धिकेश सुरेशराव शिंदे (16 वर्ष, निवासी दत्तनगर, सेलू) की मौके पर ही मौत हो गई। ऋद्धिकेश 10वीं कक्षा में पढ़ रहे थे और बीती रात काल रात्रि यात्रा में शामिल हुए थे। इस दुखद घटना से सेलू शहर में शोक की लहर दौड़ गई। दुर्घटना में अन्य तीन से चार श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए सेलू भेजा गया। दुर्घटनाग्रस्त कार में यात्रा कर रहे चार-पांच लोग मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पाथरी पुलिस थाने के सपुनि सोमनाथ पवार, सपुनि शिवसांब स्वामी, पुहे. विष्णु वाघ, पुहे. परमेश्वर थोरात और पुना सुरेश कदम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के पंचनामा की कार्रवाई की। इस दौरान विभागीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।
Created On :   11 Aug 2025 7:47 PM IST