- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर में मुंबई-पुणे से ज्यादा...
Nagpur News: नागपुर में मुंबई-पुणे से ज्यादा प्रदूषण - हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, विदर्भ के शहरों की स्थिति का अध्ययन करने के दिए निर्देश

- न्यायालयीन मित्र नियुक्त, जनहित याचिका दायर करने के आदेश
- उत्तर से आ रही तेज हवा ने बढ़ाई सर्दी
Nagpur News. राज्य की उपराजधानी नागपुर में मुंबई और पुणे से भी अधिक प्रदूषण के स्तर का गंभीर संज्ञान लेते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने हाई कोर्ट रजिस्ट्री को जनहित याचिका दायर करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही, अदालत ने इस मामले में एड. शांतनु खेडकर को न्यायालय मित्र नियुक्त किया है और उन्हें केवल नागपुर ही नहीं, बल्कि विदर्भ के चंद्रपुर और अन्य शहरों की प्रदूषण की स्थिति का भी अध्ययन करने का निर्देश दिया है।
न्यायालयीन मित्र नियुक्त, जनहित याचिका दायर करने के आदेश
गुरुवार को न्यायमूर्ति अनिल किलोर और न्यायमूर्ति रजनीश व्यास की पीठ ने शहर में वायु प्रदूषण के संबंध में समाचार पत्र में प्रकाशित हुई खबर का संज्ञान लेते यह आदेश दिए। खबर के अनुसार, शहर में ठंड बढ़ने से वायु गुणवत्ता बिगड़ गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार, 21 नवंबर को नागपुर के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 250 से ऊपर दर्ज किया गया, जिसे "खराब' श्रेणी में माना जाता है और इसका सीधा असर स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। एक्यूआई से पता चलता है कि नागपुर में मुंबई और पुणे से भी ज्यादा प्रदूषण है। नागपुर में प्रदूषण की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। इसलिए हाईकोर्ट ने इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए स्वयं जनहित याचिका दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही, अदालत ने न्यायालय मित्र एड. शांतनु खेडकर को उचित संशोधन कर चार सप्ताह में याचिका तैयार कर रजिस्ट्री में दाखिल करने का आदेश दिया।
यह भी पढ़े -पंजीयन सर्टिफिकेट के लिए सांसद पुत्र का जिलाधिकारी से मुलाकात के लिए इंतजार मामले में भाजपा सांसद मिश्रा ने पल्ला झाड़ा
उत्तर से आ रही तेज हवा ने बढ़ाई सर्दी
उधर उत्तर से आ रही सर्द हवा ने ठंड बढ़ा दी है। नागपुर समेत पूरा विदर्भ ठंड के आगोश में है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान आैसत से 2.6 डिग्री कम रहा। ठंड बढ़ने से फिर एक बार गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है। अगले दो दिन तक रात के तापमान में 2 डिग्री तक की कमी आने की संभावना है। 7 दिसंबर से तापमान में थोड़ी-थोड़ी वृद्धि होने की संभावना है। गुरुवार को नागपुर का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा।मौसम विभाग के अनुसार उत्तर से आ रही सर्द हवा की गति औसत से ज्यादा है और इसी कारण ठंड ज्यादा महसूस हो रही है। दो दिन बाद हवा की गति सामान्य या उससे कम होने की संभावना है। हवा की गति कमजाेर होते ही पारा धीरे-धीरे 3 डिग्री तक चढ़ सकता है। इससे ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। पहले पारा घटेगा आैर उसके बाद 3 दिन तक धीरे-धीरे पारा चढ़ेगा।
Created On :   5 Dec 2025 5:21 PM IST












