New Delhi News: पंजीयन सर्टिफिकेट के लिए सांसद पुत्र का जिलाधिकारी से मुलाकात के लिए इंतजार मामले में भाजपा सांसद मिश्रा ने पल्ला झाड़ा

पंजीयन सर्टिफिकेट के लिए सांसद पुत्र का जिलाधिकारी से मुलाकात के लिए इंतजार मामले में भाजपा सांसद मिश्रा ने पल्ला झाड़ा
  • भाजपा सांसद राजेश मिश्रा ने पल्ला झाड़ा
  • सांसद पुत्र का जिलाधिकारी से मुलाकात के लिए इंतजार मामला

New Delhi News. एआरटी और सरोगेसी क्लीनिक के पंजीयन में विलंब को लेकर सीधी के भाजपा सांसद राजेश मिश्रा के पुत्र डॉ अनूप मिश्रा और पुत्रवधू को जिला अधिकारी से मुलाकात के लिए इंतजार करने का मामले को विपक्षी दल भले तूल दे रहे हैं, लेकिन भाजपा सांसद ने इस प्रकरण से पल्ला झाड़ लिया है। राजेश मिश्रा ने कहा है कि डॉ अनूप मिश्रा का निजी मामला है और वह इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

भाजपा सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि संसद सत्र चल रहा है। वह सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं। उनको इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि डॉ अनूप मिश्रा का अपना निजी काम है। वह अपने काम के लिए जिलाधिकारी से मिलने गए। कोई भी व्यक्ति जिसको जरूरत होगी, वह जिला कार्यालय में जा सकता है। मिश्रा ने कहा कि जिस दिन से उनको लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार घोषित किया गया, उसी दिन से वह अस्पताल के काम से अलग हो गए। उनका अस्पताल से अब कोई ताल्लुक नहीं है।

Created On :   4 Dec 2025 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story