- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आरोपों के सबूत हो तो प्रशासन को...
Nagpur News: आरोपों के सबूत हो तो प्रशासन को क्यों नहीं देते, राजनीति का इतना निम्न स्तर ठीक नहीं है

- राज्य अनुसूचित आयोग के उपाध्यक्ष धर्मपाल मेश्राम ने बरिएमं प्रमुख सुलेखा कुंभारे को दी सलाह
- भाजपा के साथ रहे तो ठीक अन्यथा नहीं भी रहे तो कोई फर्क नहीं पड़नेवाला है
- राजस्वमंत्री बावनकुले का विरोध करने के बजाय ड्रैगन पैलेस में आत्मचिंतन करें
Nagpur News. कामठी में नगरपरिषद चुनाव में बोगस मतदान के षड़यंत्र के आरोप को लेकर राजनीतिक वार-पलटवार जमकर चल रहा है। राज्य अनुसूचित आयोग के उपाध्यक्ष धर्मपाल मेश्राम ने बहुजन रिपब्लिकन एकता मंच की प्रमुख सुलेखा कुंभारे के आरोपों को निराधार ठहराते हुए कहा हे कि उनके पास आरोपों के सबूत हो तो प्रशासन को क्यों नहीं देते हैँ? जनता के बीच ही बोलने का क्या मतलब ह? राजनीति का यह स्तर ठीक नहीं है। मेश्राम ने कुंभारे को सलाह दी है कि राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का विरोध करने के बजाय ड्रैगन पैलेस में आत्मचिंतन करें। वे भाजपा के साथ रही तो ठीक अन्यथा राजनीति और भाजपा पर कोई फर्क नहीं पड़नेवाला है। शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में मेश्राम बोल रहे थे। सुलेखा कुंभारे ने आरोप लगाए हैं कि कामठी नगरपरिषद के चुनाव में बोगस मतदान का षड़यंत्र रचा गया था। नागपुर मार्ग के फार्महाऊस में भाजपा के कार्यकर्ता बोगस मतदान की तैयारी कर रहे थे। वहां करोड़ों रुपये भी थे। कुंभारे ने राजस्वमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दावा किया है कि पुणे के कोरेगांव में जमीन खरीदी संबंधी पार्थ पवार प्रकरण में भी बावनकुले लिप्त है। मेश्राम ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर वे कुंभारे का सम्मान करते हैं।
मतभेद हो सकता है। लेकिन कुंभारे ने जिस तरह से बावनकुले का विरोध शुरु किया है उससे लगता है कि उनका स्वयं पर नियंत्रण नहीं रह गया है। कुंभारे कामठी में राजनीतिक अस्तित्व बचाये रखने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही है। नगरपरिषद के पिछले चुनाव में भाजपा के चिन्ह पर बरिएमं के अजय कदम नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे। वे 3000 मतों के अंतर से पराजित हुए थे। पराजित उम्मीदवार और चुनकर आने की क्षमता नहीं होने के कारण भाजपा ने बरिएमं को नगराध्यक्ष पद की उम्मीदवारी नहीं दी। लेकिन सुलेखा कुंभारे बरिएमं को उम्मीदवारी के लिए जिद करने लगी। उनके सारे आरोप राजनीतिक है। राज्य में लगभग 65 विधानसभा क्षेत्र में बौद्ध समाज के मतदाताओं की संख्या निर्णायक है। पहले भाजपा को 12 से 15 प्रतिशत मतदान इस समाज का मिलता था। अब मतदान प्रतिशत बढ़ा है। रामदास आठवले, प्रा.जोगेंद्र कवाड़े सहित अन्य कई आंबेडकरवादी नेता महायुति के साथ है। मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने ड्रैगन पैलेस के विकास के लिए सरकार से भरपूर निधि दिलायी। भाजपा ने अपने कार्य व जनसरोकार की भूमिका के बल पर विश्व में पहले क्रमांक के राजनीतिक दल होने का गौरव पाया है।
Created On :   5 Dec 2025 7:57 PM IST













