Nagpur News: चुनावी आहट से पहले अधिकारियों की सरगर्मी बढ़ी

उद्यानों, कचरा संकलन केन्द्र और सड़कों की स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण में जुटे

Nagpur News महानगरपालिका चुनावों को लेकर अंतिम प्रभाग रचना प्रकाशित हो गई है, जबकि मतदाता सूची निर्माण करने की प्रक्रिया भी आरंभ हो गई है। ऐसे में अब कुछ ही माह में मनपा चुनावों के होने की उम्मीद बंध गई है। ऐसे में शहर भर में मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी और अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत, वैष्णवी बी के दौरे बढ़ गए है। इन अधिकारियों से शहर में रास्तों की सुरक्षा और दुरूस्ती, उद्यानों में सुविधा और स्कूलों की स्थिति को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है। चुनावों के दौरान प्रशासक राज में शहर में बेहतरीन कामों को दिखाने का प्रयास हो रहा है।

हाल ही में मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी ने कांचीपूरा परिसर में रास्तों और फुटपाथ का निरीक्षण किया। इस दौरान पैदल चलनेवालों की सुविधा के लिए बुनियादी बदलाव को तत्काल पूरा करने का निर्देश भ्ी दिया। वहीं दूसरी ओर अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत ने मंगलवारी जोन अतंर्गत कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण कर जायजा लिया। ट्रांसफर स्टेशन से परिसर में नागरिकों को दिक्कत होने की सूचना मिली थी। ऐसे में प्रत्यक्ष रूप से जोन के सहायक आयुक्त अशोक गराटे के साथ पहुंचकर शिकायत का तत्काल निराकरण करने का निर्देश भी दिया।

स्कूल में पहुंची अतिरिक्त आयुक्त : मनपा की अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी, ने गुरूवार को दुर्गा नगर हिंदी व मराठी प्राथमिक स्कूल समेत माध्यमिक स्कूल को भेंट दिया। इस दौरान विद्यार्थियों से मिलकर अध्ययन और अध्यापन को लेकर संवाद भी किया। बालवाडी के विद्यार्थियों के लिए निर्मित कृतियुक्त गाने, कहानियों का प्रस्तुतिकरण समेत अन्य गतिविधियों का अवलोकन भी किया। विद्यार्थियों को पढ़ाते समय विशेष ध्यान रखने को लेकर शिक्षकांे को महत्वपूर्ण निर्देश भी दिया। इस अवसर पर सहायक शिक्षणाधिकारी संजय दिघोरे, स्कूल के शिक्षक कृष्णा उजणे समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

उद्यानों की सुविधा की समीक्षा : वहीं दूसरी ओर शहर में उद्यानों की स्थिति को लेकर भी अतिरिक्त आयुक्त ने समीक्षा की है। हनुमाननगर उद्यान और वरिष्ठ नागरिकों के लिए निर्मित विरंगुला केन्द्र को भी अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी,ने भेंट दी। इस दौरान उद्यान में बुनियादी सुविधाओं में सुधार करने और अन्य सुविधाओं को दुरूस्त रखने का निर्देश भी दिया। इस दौरान उद्यान विभाग के उपायुक्त गणेश राठोड समेत मनपा के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। हनुमाननगर जोन के अलावा धरमपेठ जोन अंतर्गत उद्यानों का भी निरीक्षण किया गया। अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी ने शंकरनगर उद्यान और पांढराबोडी रामनगर उद्यान का निरीक्षण कर तत्काल दुरूस्त्ी कामों को पूरा करने का निर्देश दिया है।


Created On :   16 Oct 2025 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story