- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- होटल के कमरे से युवक का शव मिलने से...
MP News: होटल के कमरे से युवक का शव मिलने से सनसनी, सट्टा कारोबार से जुड़ा था मृतक, कमरे से मिला सल्फास पैकेट

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। नागपुर-रीवा हाईवे पर स्थित एक होटल के कमरे से शुक्रवार सुबह 39 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान चंद्रेश केवट (निवासी छत्तरपुर गांव, पनागर) के रूप में हुई है। वह बुधवार रात से लापता था। कमरे से सल्फास का पैकेट बरामद हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दो दिन से था लापता, होटल में अकेले ठहरा था
जानकारी के अनुसार चंद्रेश बुधवार रात होटल पहुंचा था और अकेले ही कमरा बुक कराया था। इसके बाद से वह कमरे में ही था। होटल प्रबंधन के अनुसार गुरुवार को पूरे दिन कमरे का दरवाजा नहीं खुला, लेकिन व्यस्तता के चलते किसी ने ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार सुबह जब स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। सूचना मिलने पर पनागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
अंदर से मिला शव, चालू थे एसी-टीवी
थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया। अंदर चंद्रेश मृत अवस्था में मिला। उस समय कमरे का एसी, पंखा और टीवी चालू थे। पुलिस ने मौके का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की।
पत्नी से हुई थी आखिरी बातचीत
मृतक के पिता ने बताया कि बुधवार रात चंद्रेश ने आखिरी बार पत्नी से फोन पर बात की थी, उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। देर रात तक परिजन उसे खोजते रहे, पर कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पनागर थाने में दर्ज कराई गई थी।
यह भी पढ़े -एस जयशंकर से मिले ब्राजीलियाई उपराष्ट्रपति, आयुष मंत्रालय का दौरा कर बोले- विश्व को आयुर्वेद के शाश्वत ज्ञान की जरूरत
सट्टा कारोबार से जुड़ा था, मानसिक रूप से था परेशान
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चंद्रेश सट्टा कारोबार से जुड़ा हुआ था और पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। हालांकि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन सल्फास का पैकेट बरामद हुआ है।
पुलिस की जांच जारी
टीआई विपिन ताम्रकार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर ही मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Created On :   17 Oct 2025 1:21 PM IST