- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पति की मौत के बाद क्लेम के लिए भटक...
Jabalpur News: पति की मौत के बाद क्लेम के लिए भटक रही पत्नी

Jabalpur News: अनेक प्रकार के दावे व वादे बीमा कंपनी के अधिकारियों के द्वारा किए जाते हैं। बीमित को अस्पताल में इलाज के दौरान कैशलेस नहीं किया जाता है। मौत होने के बाद भी पॉलिसीधारक को नियम के अनुसार क्लेम राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं। ऐसे ही पीड़ित लगातार बीमा कंपनियों के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं पर जिम्मेदार विभाग भी बड़ा एक्शन नहीं ले रहे हैं। ऐसी ही शिकायत अनूपपुर जिले के ग्राम बिलियाबडी निवासी श्याम किशोर मिश्रा ने की है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि बड़े भाई राजीव मिश्रा का एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी से बीमा था। उनकी सड़क हादसे में फरवरी 2025 में मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद पीएम रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण पत्र सहित सभी दस्तावेज बीमा कंपनी में सबमिट किए गए थे। पॉलिसी का प्रमाण पत्र क्रमांक 657453814 भी बीमा कंपनी में बैंक के माध्यम से जमा कराया गया है। बीमा पॉलिसी में मृतक की पत्नी नीलम मिश्रा नाॅमिनी है और वह लगातार परिजनों के साथ बैंक पहुंच रही हैं पर वहां से अनेक प्रकार के गोलमाेल जवाब देकर उन्हें भटकाया जा रहा है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी गोलमाल कर रहे हैं। वहीं इस संबंध में कंपनी प्रवक्ता से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर संपर्क नहीं हो सका।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएं-
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
Created On :   15 Oct 2025 6:17 PM IST