- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोच में लगे पानी बचाने वाले सिस्टम...
Jabalpur News: कोच में लगे पानी बचाने वाले सिस्टम का मेंटेनेंस अब हो सकेगा आसानी से

Jabalpur News: जबलपुर मण्डल से चलने वाली सभी ट्रेनों के बायोटाॅयलेट में पानी की बचत के लिए प्रेशराइज्ड न्यूमेटिक फ्लशिंग सिस्टम लगे हैं। इस सिस्टम के उपयोग से बायोटाॅयलेट में प्रत्येक फ्लश में सिर्फ 1 से डेढ़ लीटर पानी ही खर्च होता है। पानी की बचत करने वाले इस सिस्टम के सुधार कार्य के लिए जबलपुर के रेल कोचिंग डिपो में अत्याधुनिक टेस्ट बेंच बनाई गई है। इस टेस्ट बेंच द्वारा न्यूमेटिक फ्लशिंग सिस्टम के सभी कम्पोनेंट को चेक व सुधार करने का कार्य अब आसानी से हो सकेगा। प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर पश्चिम मध्य रेल एम विजय कुमार एवं मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा के मार्गदर्शन से कोचिंग डिपो में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर अविनाश चौधरी एवं लक्ष्मीकांत साहू द्वारा इसे तैयार किया गया है। इस टेस्ट बेंच के बनने से समय की बचत हो रही है और कर्मचारियों को भी परेशान नहीं होना पड़ रहा है। कोचिंग डिपो में ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए निरंतर नये-नये सिस्टम्स विकसित किये जा रहे हैं जिससे कोचों के सुधार कार्य अच्छी गुणवत्ता के साथ, पर्यावरण संरक्षण के साथ किये जा सकें।
Created On :   14 Oct 2025 7:27 PM IST