Jabalpur News: अचानक कार का दरवाजा खुलने से बाइक सवार हवलदार टकराया, मौत

अचानक कार का दरवाजा खुलने से बाइक सवार हवलदार टकराया, मौत
ड्यूटी पर जाते समय डिलाइट टाॅकीज के पास हुआ हादसा

Jabalpur News: सिविल लाइन थाना स्थित डिलाइट टाॅकीज के पास रविवार की दोपहर कार चालक द्वारा अचानक कार का दरवाजा खोले जाने से बाइक सवार हवलदार कार के गेट से टकराकर जमीन पर गिरा। उसी दौरान सामने से आ रहे लोडिंग वाहन ने भी हवलदार को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हवलदार को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ड्यूटी पर जाते समय हवलदार के हादसे का शिकार होने की जानकारी लगने पर पुलिस अधिकारी व परिजन अस्पताल पहुंचे। उधर मामला दर्ज कर पुलिस ने मौके से कार जब्त की है, वहीं लोडिंग वाहन की तलाश की जा रही है।

गोराबाजार निवासी रमेश जाटव उम्र 61 वर्ष जिला पुलिस में हवलदार थे और उनकी पदस्थापना गोहलपुर थाने में थी और वे गोहलपुर सीएसपी कार्यालय में अटैच थे। रविवार की सुबह वह घर गये थे और दोपहर बाद फिर से ड्यूटी पर जाने के लिए बाइक लेकर घर से निकले थे। वह बाइक से डिलाइट टाॅकीज के पास पहुंचे तभी कार क्रमांक यूके 07 बीटी 5761 के चालक ने तेज रफ्तार हवलदार की बाइक को ओवरटेक किया और आगे जाकर लापरवाही पूर्वक कार रोकी और दरवाजा खोल दिया। अचानक कार का दरवाजा खुलने से बाइक सवार हवलदार कार के दरवाजे से टकराकर सड़क पर गिर गया। उसी दौरान सामने से आ रहे लोडिंग वाहन ने भी हवलदार को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हवलदार को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर व लोडिंग वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गये। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालकर घटना की जांच व आरोपी चालकों की तलाश में जुटी है।

4 माह बाद था रिटायरमेंट

सड़क हादसे में हवलदार की मौत हाेने की खबर मिलते ही एसपी सम्पत उपाध्याय, एएसपी जितेन्द्र सिंह सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हवलदार का रिटायरमेंट करीब 4 माह बाद फरवरी माह मंे हाेना था। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने कार व लोडिंग वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पत्नी बेहाल

हादसे की खबर पाकर अस्पताल पहुंची मृत हवलदार की पत्नी ज्योतिबाला, बेटे अखिल और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल था। पत्नी का कहना था कि कुछ देर पहले ही तो उनका पति घर से निकला था और घर पर उनकी मौत की खबर पहुंची जिसे सुनकर किसी को भरोसा नहीं हुआ। सोमवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Created On :   13 Oct 2025 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story