Jabalpur News: रानीताल से यादव कॉलोनी तक हटाए अवैध कब्जे, 7 टपरे और टीन शेड जब्त

रानीताल से यादव कॉलोनी तक हटाए अवैध कब्जे, 7 टपरे और टीन शेड जब्त
मेडिकल कॉलेज के आसपास भी की गई रिपीट कार्रवाई, साफ नजर आया इलाका

Jabalpur News: नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को रानीताल चौक से यादव काॅलोनी के बीच सड़क के दोनों तरफ काबिज अतिक्रमणों को हटाया गया। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल गेट के पास रिपीट कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे हटाए गए।

नगर निगम के अपर आयुक्त अरविन्द शाह और प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी मनीष तड़से ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देश पर बुधवार को रानीताल चौक से यादव कॉलोनी के बीच सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ और सड़क किनारे से ठेले-टपरों को हटाया गया। इस दौरान कुछ अस्थाई शेड भी अलग किए गए।

कार्रवाई के दौरान 7 टपरे, डिस्प्ले बोर्ड, पन्नी और टीन शेड जब्त किए गए। इसी तरह मेडिकल कॉलेज गेट के सामने रिपीट कार्रवाई करते हुए पुन: जम गए ठेले-टपरों को हटाया गया। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के सामने निर्माणाधीन सड़क पर बाधक ठेले-टपरे भी हटाए गए। कार्रवाई में सहायक अतिक्रमण अधिकारी अखिलेश सिंह भदौरिया, दल प्रभारी जोसफ प्रवीण, लक्ष्मण कोरी, दुर्गा राव, अंकित पारस, वीरेन्द्र मिश्रा, कुलदीप त्रिपाठी, अभिषेक समुद्रे, बृज किशोर तिवारी, नदीम अहमद खान, सहायक दल प्रभारी आरिफ अहमद खान और शुभम खरे शामिल रहे।

Created On :   27 Nov 2025 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story