Jabalpur News: रादुविवि ने युवा उत्सव से पल्ला झाड़ा कार लेकर बच्चे खुद गए औरंगाबाद

जो डांस में विनर थी उसे जाने से मना किया, जमकर हो रही मनमानी

Jabalpur News: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने युवा उत्सव से पूरी तरह से पल्ला झाड़ लिया है। हाल ही में आयोजित हुए अंतर जिला युवा उत्सव में न केवल आयोजन की खामियां चर्चा में रहीं, बल्कि रिजल्ट को लेकर भी भारी आक्रोश था। कई छात्र गुटों में इसी बात को लेकर हाथापाई तक हो गई थी। अब औरंगाबाद में आयोजित हो रहे जोनल युवा उत्सव में विवि ने टीम भेजने से ही इनकार कर दिया और इसके बाद कॉलेजों को खुद ही अपने स्तर पर टीमें भेजनी पड़ीं।

बताया जाता है कि अंतर जिला युवा उत्सव में विजेता टीमों के बाद जोनल में भाग लेने के लिए टीमों का गठन हुआ और औरंगाबाद में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को रवानगी थी, लेकिन इससे पहले तक विवि ने कोई भी इंतजाम नहीं किए, न तो टीमों के लिए ट्रेन या बस की टिकटों की व्यवस्था की गई और न ही वहां रुकने, खाने आदि के लिए फंड जारी हुआ। ऐसी स्थिति में माता गुजरी की टीम एक ट्रैवल्स की कार के जरिए रवाना हुई। वहीं सेंट अलॉयसियस की टीम के भी यही हाल रहे। बरही और कटनी से करीब 30 बच्चों को अलग-अलग विधाओं के लिए भेजा गया, लेकिन सभी के इंतजाम खुद कॉलेज ने किए और विवि ने किसी की भी जिम्मेदारी नहीं उठाई।

आने-जाने की व्यवस्था से लेकर प्रबंधन तक विवि का होता था

बताया जाता है कि पूर्व तक युवा उत्सव की टीमें जब बाहर जाती थीं, तब उनके ठहरने, खाने-पीने और परिवहन की पूरी जिम्मेदारी विवि की होती थी। इस बार तो विवि ने एक भी जिम्मेदारी नहीं निभाई। केवल युवा उत्सव में शामिल होने के लिए पत्र जारी किया गया और यह आश्वासन दिया गया कि खर्च का हिसाब देने पर राशि आवंटित की जाएगी। इस मामले में एक प्रशिक्षक का कहना है कि दो साल पहले भी ऐसा ही आश्वासन दिया गया था और जब वे राशि मांगने पहुंचे तो मना कर दिया गया।।

जानकारी मिली है कि युवा उत्सव की टीमों को अपने खर्च पर ही जाना पड़ा है। यह कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुआ है जिन्होंने फ़ाइल आगे नहीं बढ़ाई। सभी दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी। बिल लगाने पर सभी को खर्च की गई राशि का भुगतान भी किया जाएगा।

राजेश कुमार वर्मा, कुलगुरु रादुविवि

Created On :   27 Nov 2025 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story