- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ये कैसी कार्रवाई- रांझी में जहां लग...
Jabalpur News: ये कैसी कार्रवाई- रांझी में जहां लग रहा जाम, वहीं से नहीं हटाए गए अतिक्रमण

Jabalpur News: रांझी क्षेत्र में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं। नागरिकों का कहना कि रांझी में जहां पर अतिक्रमण की वजह से जाम लग रहा है, नगर निगम ने वहां से अतिक्रमण नहीं हटाए। विशेष अभियान के तहत नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की औपचारिकता पूरी कर दी है। यहां पर दिन भर जाम लग रहा है। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों का कहना है कि नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को जाम की वास्तविक वजह देखनी चाहिए, तभी इस समस्या का समाधान निकल पाएगा।
नगर निगम कर्मियों की मिलीभगत
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि व्हीकल मोड़ और रांझी थाने के सामने स्थित मार्केट पर अतिक्रमण की कई बार शिकायत की जा चुकी है। नगर निगम कर्मियों की मिलीभगत होने के कारण यहां पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। हर बार नगर निगम के कर्मी कोई न कोई बहाना बनाकर कार्रवाई को टाल देते हैं।
सड़क पर ही खड़े किए जा रहे वाहन
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि रांझी स्थित व्हीकल मोड़ पर लक्ष्मी नारायण यादव स्कूल के सामने नगर निगम का मार्केट है। इसके सामने 30 फीट चौड़ी जगह पार्किंग के लिए छोड़ी थी। यहां के दुकानदारों ने मार्केट के सामने 20-20 फीट अवैध कब्जा कर लिया है। इसके कारण यहां पर ग्राहक अपने चारपहिया और दोपहिया वाहनों की पार्किंग सड़क पर कर रहे हैं। इससे यहां पर दिन भर जाम लग रहा है। इसके साथ ही नगर निगम को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है।
अतिक्रमण ने निगल ली पार्किंग
रांझी थाने के समीप स्थित यादव मार्केट के सामने पार्किंग के लिए 20 फीट जगह छोड़ी गई थी, ताकि मार्केट में आने वाले ग्राहक यहां पर अपने वाहन खड़े कर सकें। यहां के दुकानदारों ने पार्किंग की जगह पर टीन शेड लगाकर अवैध कब्जा कर लिया है। इसके कारण यहां आने वाले ग्राहक सड़क पर वाहनों की पार्किंग कर रहे हैं। इससे सड़क पर जाम लग रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि शाम के समय यहां की स्थिति अराजक और बेकाबू हो जाती है।
नगर निगम द्वारा यातायात को बाधित करने वाले अतिक्रमणों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही रांझी क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
- मनीष तड़से, प्रभारी, अतिक्रमण शाखा
Created On :   27 Nov 2025 5:27 PM IST











