Jabalpur News: संविधान की भावना हर घर, गांव और दिल तक पहुंचे: चीफ जस्टिस

संविधान की भावना हर घर, गांव और दिल तक पहुंचे: चीफ जस्टिस
हाई कोर्ट में हुआ आयोजन विधिक प्राधिकरण ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया संविधान दिवस

Jabalpur News: मप्र हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा ने कहा कि संविधान जनता के लिए, जनता द्वारा और जनता के लिए बनाया गया था। हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी है कि हम इसे हर नागरिक के करीब लाएं और यह सुनिश्चित करें कि इसकी भावना हर घर, गांव और दिल तक पहुंचे। वे बुधवार को हाई कोर्ट के साउथ ब्लॉक हॉल में संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रशासनिक न्यायाधीश विवेक रूसिया, जस्टिस विवेक अग्रवाल, रजिस्ट्रार जनरल धर्मेंद्र सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्णमूर्ति मिश्रा, राज्य न्यायिक अकादमी के निदेशक उमेश पांडव, स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राधेलाल गुप्ता, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के धन्य कुमार जैन, एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सीनियर काउंसिल के उपाध्यक्ष आदित्य अधिकारी, डिप्टी सॉलिसिटर जनरल सुयश मोहन गुरु व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बच्चों ने दीं मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां

मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दृष्टिबाधित एवं श्रवणबाधित बच्चों के साथ संविधान के रंग बच्चों के संग थीम पर शासकीय दृष्टिबाधितार्थ उ.मा. विद्यालय जबलपुर (म.प्र.) में मनाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक एवं शैक्षिक जागरूकता और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शासकीय दृष्टिबाधित विद्यालय, शासकीय श्रवण बाधित विद्यालय, शासकीय बौद्धिक विकलांगता विद्यालय, तन्खा मेमोरियल स्कूल, स्नेह निकेतन (बालिकाएं) छात्रावास के बच्चे सम्मिलित हुए। श्रवणबाधित बच्चों द्वारा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई एवं दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा गीत गाए गए। धर्मशास्त्र नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं द्वारा गुड टच, बैड टच विषय में एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया, साथ ही बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस में महापुरुषों के जीवन का मंचन किया गया।

सुमन श्रीवास्तव, सदस्य सचिव, मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बहुत आवश्यक है। उन्हें सम्मान, प्रोत्साहन और बराबरी का अधिकार दिए जाने की आवश्यकता है। समाज का सहयोग उनके आत्मविश्वास और विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर अरविंद श्रीवास्तव, अतिरिक्त सचिव, सोनम बर्वे, संयुक्त संचालक, सामाजिक न्याय विभाग, यूनिसेफ की ओर से गुरमुख लांबा एवं सुश्री करुणा, जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप सिंह ठाकुर, बी.डी. दीक्षित तथा दिव्यांगजन संस्थाओं के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शक्ति वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया।

Created On :   27 Nov 2025 5:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story