- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आधुनिक तकनीक के उपयोग में सहायक...
Jabalpur News: आधुनिक तकनीक के उपयोग में सहायक होगी कॉन्फ्रेंस

Jabalpur News: शहर में हड्डी रोगों से जुड़ीं सुविधाएं बेहतर बनाने, ट्रेनिंग बेहतर करने और महानगरों के तर्ज पर क्वालीफाइड सर्विसेज सामान्य जन कल्याण तक पहुंचाने के लिए देश-विदेश से आए विशेषज्ञों ने मंथन किया। अतिथियों ने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस और ट्रेनिंग, आने वाली पीढ़ी को अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने में मदद करेगी। रविवार को जबलपुर ऑर्थोपेडिक एसो. द्वारा मप्र ऑर्थोपेडिक एसो. का 43वां वार्षिक राज्य-स्तरीय अस्थि रोग विशेषज्ञ सम्मेलन "MPIOACON 2025 जबलपुर' का समापन होटल वेलकम आईटीसी में हुआ। समापन समारोह में मप्र ऑर्थोपेडिक एसो. में नए अध्यक्ष में रूप में डॉ. प्रदीप चौधरी (इंदौर) एवं सचिव के तौर पर डॉ. आशीष गोहिया (भोपाल) का निर्वाचन हुआ, साथ ही नई कार्यकारी समिति में जबलपुर से आयोजन सचिव डॉ. अभिजीत मुखर्जी, डॉ. आशीष सिरसकर एवं डॉ. उत्सव कटकवार मनोनीत हुए। इसके साथ ही वर्ष 2026 की ब्रिटिश इंडिया ऑर्थोपेडिक एसो. की फेलोशिप के लिए जबलपुर से डॉ. सिरसकर का चयन किया गया। अंतिम दिन पीजी कॉम्पटीशन पेपर, पोस्टर कॉम्पटीशन, फ्री पेपर एवं राज्य स्तरीय पीजी क्विज कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. राजीव भंडारी, डॉ. स्पर्श नायक, डॉ. अशोक विद्यार्थी, डॉ. संजीव बनर्जी, डॉ. अभय श्रीवास्तव, डॉ. संजय नागराज, डॉ. बीके डांग, डॉ. विश्वास शर्मा, डॉ. ब्रजेश दादरिया, डॉ. अमित रिछारिया, डॉ. अनुराग साहनी, डॉ. जतिन धीरावाणी, डॉ. नचिकेत पांसे, डॉ. राजेश तूरकर, डॉ. केके पांडे आदि मौजूद रहे।
Created On :   13 Oct 2025 6:18 PM IST