Jabalpur News: डॉक्टर की कार को मारी टक्कर, फिर खुद को पार्षद बताकर भाग निकला

डॉक्टर की कार को मारी टक्कर, फिर खुद को पार्षद बताकर भाग निकला
मदन महल चौक के पास स्थित अस्पताल के बाहर हुई घटना, जांच शुरू

Jabalpur News: मदन महल थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक डॉक्टर की कार को पहले तो एक व्यक्ति ने टक्कर मार दी। इसके बाद स्वयं को पार्षद बताते हुए अभद्रता कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत डॉॅ. फणींद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि वे कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 7657 से मदन महल स्थित एक अस्पताल गए हुए थे। वहां से वे बाहर निकल ही रहे थे कि तभी कार क्रमांक एमपी 34 सीए 2050 के चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई और उन्होंने अस्पताल के गार्ड रवि सेन के साथ आरोपी से बातचीत करने का प्रयास किया। इस पर आरोपी कार चालक ने खुद को पार्षद बताया और धमकी देकर वहां से भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

नशे में दौड़ा रहा था कार पुलिस ने जब्त किया वाहन

गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित शंकराचार्य चौक पर शुक्रवार को एक व्यक्ति नशे की हालत में अपनी कार दौड़ा रहा था। इसी बीच ट्रैफिक पुलिस की टीम वहां पहुंची और ब्रीथ एनालाइजर की मदद से जांच कर उसके वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देशन एवं एएसपी यातायात सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को महाराजपुर एवं कैरव्ज तिराहे पर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही थी। इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक दौड़ाने सहित 66 चालान कर 27700 रुपए का समन शुल्क भी वसूल किया गया।

सूचना मिलने पर पकड़ा, जब्त किया वाहन

पुलिस के अनुसार अभियान के दौरान ही गढ़ा ट्रैफिक थाने में तैनात सूबेदार मनीष प्यासी को यह जानकारी मिली कि शास्त्री नगर तिलवारा निवासी अर्चित जैन गोरखपुर बाजार में नशे की हालत में अपनी कार क्रमंाक एमपी-50 सी-9729 को दौड़ा रहा है। इस पर उसे शंकराचार्य चौक के पास रोककर उसकी ब्रीथ एनालाइजर से जांच की गई। सूचना सही पाई जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आरोपी का वाहन जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।

Created On :   11 Oct 2025 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story