- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिना आवंटन रहने वालों सेे खाली कराए...
Jabalpur News: बिना आवंटन रहने वालों सेे खाली कराए आवास

Jabalpur News: नगर निगम अतिक्रमण विभाग और कॉलोनी सेल की टीम ने शुक्रवार को लेमा गार्डन में बिना आवंटन के रह रहे चार परिवारों से आवास खाली कराया। नगर निगम अतिक्रमण शाखा प्रभारी मनीष तड़से और सहायक अतिक्रमण अधिकारी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि लेमा गार्डन में गरीब परिवारों को आवास आवंटित किए गए थे। इन आवासों में चार परिवार बिना आवंटन के निवास कर रहे थे। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देश पर चार आवासों को खाली कराने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई में दल प्रभारी कुलदीप त्रिपाठी और नदीम खान शामिल रहे।
जबरन आवास खाली कराने का आरोप| लेमा गार्डन में रहने वाले शाहनवाज ने आरोप लगाया है कि नगर निगम कॉलोनी सेल और अतिक्रमण विभाग ने उसका आवास जबरन खाली करा दिया। वहीं कॉलोनी सेल के प्रभारी सुनील दुबे का कहना है कि पूर्व में शिकायतकर्ता को आवास आवंटित किया गया था, लेकिन शिकायतकर्ता ने चार साल में भी निर्धारित राशि जमा नहीं की। इसलिए उसका आवंटन निरस्त कर आवास खाली कराया गया है।
यहां भी की गई कार्रवाई| नगर निगम अतिक्रमण विभाग की टीम ने शुक्रवार काे शहर के अलग-अलग 10 स्थानों पर यातायात को प्रभावित करने वाले अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की। सहायक अतिक्रमण अधिकारी ने बताया कि आगा चौक, बड़ी ईदगाह, अहिंसा चौक से लेकर विजयनगर, कचनार सिटी, दीनदयाल चौक से उखरी तिराहा तक यातायात में बाधक अतिक्रमणों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान लेफ्ट टर्न को खाली कराया गया और यातायात में बाधक बन रहे बैनर-पोस्टरों को हटाते हुए मार्ग को प्रभावित कर रहे चार वाहनों को जब्त किया गया। इसके साथ ही गढ़ा बाजार में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मौजूदगी में सड़क और नाली निर्माण कार्य में बाधक शेष बचे अतिक्रमणों को हटाने के लिए मुनादी कराई गई। कार्रवाई में दल प्रभारी जे प्रवीण, बृजकिशोर तिवारी, वीरेन्द्र मिश्रा, अंकित पारस और दुर्गा राव शामिल रहे।
Created On :   11 Oct 2025 7:08 PM IST