- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- साइबर ठग ने मोबाइल हैक कर खाते से...
Jabalpur News: साइबर ठग ने मोबाइल हैक कर खाते से उड़ाए ढाई लाख रुपए

Jabalpur News: लार्डगंज थाना क्षेत्र में जनरल स्टोर की दुकान का संचालन करने वाले एक व्यापारी ने पत्नी के इलाज के लिए गूूगल पर डाॅक्टर का नंबर सर्च किया और वे साइबर ठग के जाल में फंस गये। आरोपी ने व्यापारी के नंबर पर एक मैसेज भेजा और मोबाइल हैक कर खाते से ढाई लाख रुपये निकाल लिए। ठगी का शिकार व्यापारी लार्डगंज थाने पहुंचा, वहां सुनवाई न होने पर एसपी कार्यालय पहुंचकर साइबर सेल में शिकायत की है। शिकायत को जांच में लिया गया है। जानकारी के अनुसार गंजीपुरा में जनरल स्टोर की दुकान का संचालन करने वाले सुधीर नायक द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि उनकी पत्नी को न्यूरो की समस्या थी और इलाज कराने के लिए उन्होंने 4 अक्टूबर को गूगल पर न्यूरो सर्जन के नंबर की खोज की। इसके बाद उनके मोेबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें लिंक थी। लिंक को क्लिक करने पर मोबाइल हैक हो गया और साइबर ठग ने धीरे-धीरे करके खाते से 2 लाख 55 हजार 682 रुपये उड़ा लिए। खाते से रकम निकलने की जानकारी लगने पर वह लार्डगंंज थाने व बैंक पहुंचे, वहां पर उनकी शिकायत नहीं सुनी गई। परेशान होकर वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच कर पुलिस उन खातों का पता लगा रही है जिन खातों में व्यापारी के खाते से रकम ट्रांसफर की गई थी।
Created On :   13 Oct 2025 3:19 PM IST