- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जांच के दायरे में आए किसानों को भी...
Jabalpur News: जांच के दायरे में आए किसानों को भी अनाज वापसी की अनुमति मिली

Jabalpur News: पिपरिया कला के समीप एमएलटी वेयर हाउस मजीठा समिति में 22 किसानों के फर्जी नामों को जोड़कर भुगतान लेने के मामले में प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले में ऐसे फर्जी किसानों के नामों को शामिल किया गया है जिनका कोई अस्तित्व नहीं है या फिर एक ही परिवार के पूरे सदस्यों के नाम जोड़े गए हैं। इस पूरे प्रकरण में करीब 8 सौ क्विंटल की फर्जी एंट्री की गई है। आश्चर्य की बात तो यह है जिन लोगों के नाम संदिग्ध किसानों की सूची में शामिल हैं और जो प्रशासन की जांच के दायरे में आए हैं, उनमें से आधा दर्जन लोगों को अनाज वापस लेने की अनुमति दे दी गई है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अनाज वापसी की जो सूची जारी की गई है, उनमें ऐसे लोगों के नाम सामने आते ही हड़कंप की स्थिति बन गई। जैसे ही यह बात गोदाम का कार्य देख रहे संचालक को मिली तो उन्होंने आनन-फानन में अनाज वापसी का काम रुकवाया और अधिकारियों को इस गड़बड़ी की सूचना दे दी है। दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि कुछ अधिकारियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को बिना जानकारी दिए यह सूची जारी की गई है।
ये हुआ था फर्जीवाड़ा- वेयर हाउस मजीठा समिति में अनाज की हेराफेरी और किसानों के फर्जी नामों को जोड़कर भुगतान लेने का प्रयास किए जाने की शिकायत कलेक्टर से की गई थी। इस मामले में कलेक्टर द्वारा जांच कराए जाने पर यह बात सामने आई थी कि वेयर हाउस मजीठा में करीब 3231 बोरी यानी 1615 क्विंटल मूंग और 326 क्विंटल उड़द कम पाई गई, जिसमें शासन को 18 लाख रुपए से अधिक की आर्थिक क्षति होना पाया गया, जिसके चलते 11 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं करीब 22 ऐसेे फर्जी किसानों के नाम भी सौंपे गए थे जिनके द्वारा फर्जी तरीके से भुगतान लेने का प्रयास किया गया। इन सभी के विरुद्ध जांच भी कराई जा रही है।
दो दिन पहले ही जारी हुआ: सूत्र बताते हैं कि जिस मामले में जांच जारी है और जिन्हें संदिग्ध की सूची में शामिल किया गया है, उन्हें तत्कालीन कलेक्टर द्वारा उपार्जन व खरीदी से पूरी से तरह से दूर रखा गया था। उनके जाने के बाद अब नान और कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा गुपचुप तरीके से कार्य किया जा रहा है। इसका यह परिणाम है कि दो दिन पूर्व कुछ किसानों को गोदाम से मूंग व उड़द वापसी के लिए आदेश जारी किया गया है। इनमें आधा दर्जन उन किसानों के नाम भी जोड़ दिए गए हैं जो फिलहाल संदिग्ध की सूची में शामिल हैं।
Created On :   13 Oct 2025 7:25 PM IST