Jabalpur News: मुरुम से भरे डम्पर की टक्कर से मां-बेटी की मौत

मुरुम से भरे डम्पर की टक्कर से मां-बेटी की मौत
तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित लम्हेटा बायपास पर हुआ हादसा, पति की हालत गंभीर, मौके पर लगा लम्बा जाम

Jabalpur News: तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित रीवा-नागपुर नेशनल हाईवे लम्हेटा बायपास के पास शुक्रवार की शाम मुरुम से भरे बेलगाम डम्पर ने टक्कर मारकर बाइक सवार मां-बेटी को मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस हादसे में महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद जहां आरोपी चालक मौके से भाग निकला। वहीं काफी देर तक यहां जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस के अनुसार बरगी निवासी 28 वर्षीय संतोष भूमिया अपनी पत्नी 25 वर्षीय रागिनी भूमिया एवं 1 वर्षीय बेटी शिवान्या के साथ बाइक से भेड़ाघाट की ओर जा रहा था। जब वे लम्हेटा बायपास के पास पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आए मुरुम से भरे बिना नंबर के डम्पर ने बाइक को टक्कर मार दी। ऐसा होते ही रागिनी और उसकी बेटी सड़क पर गिर गईं और संतोष बाइक सहित डम्पर में आगे फंसकर कई फीट तक घिसटता चला गया।

सिर में आई चोटों के कारण हुई मौत| हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस की टीम यहां पहंुची। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि रागिनी अपनी बेटी को गोद में लेकर बाइक पर बैठी हुई थी। टक्कर के चलते वे दोनों सिर के बल सड़क पर गिर गईं और गंभीर चोटें आने के कारण ही उनकी मौत हो गई। वहीं संतोष भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाकर पुलिस ने एक मार्ग से वाहनों को डायवर्ट कर दोनों मृतकों के शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मरचुरी रवाना किया।

जिस डम्पर से यह हादसा हुआ, उसमें नम्बर नहीं लिखा था और वह काफी तेज गति से दौड़ रहा था। पुलिस की मानें तो माइनिंग विभाग द्वारा तिलवारा में सीसीटीवी लगाया गया है, जिससे कि बिना रॉयल्टी के वाहनों को चिन्हित कर उन्हें पकड़ने का कार्य किया जाता है। इसी कार्रवाई से बचने और हादसे के बाद पुलिस से स्वयं को बचाने के लिए अधिकांश डम्पर चालक नम्बर को हटा देते हैं, जिसके कारण भयावह हादसों को अंजाम देने के बावजूद वे पुलिस की पकड़ से बच निकलते हैं। वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे से लगे शहरी इलाके जहां आवाजाही अधिक है। वहां पर नेशनल हाईवे को स्ट्रीट लाइट लगानी चाहिए। यदि ऐसा होता है तो भारी और छोटे वाहनों के चालक एक-दूसरे को दूर से देख पाएंगे और हादसों का ग्राफ भी कम हो सकेगा।

सड़क किनारे बैठे 3 लोगों को कार ने मारी टक्कर

कटंगी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पौड़ी में सड़क किनारे बैठे 3 लोगों को बेलगाम कार चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार शांति नगर दमोहनाका निवासी विनीत श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार वे अपने बड़े भाई विकास श्रीवास्तव, देवेन्द्र लोधी, जमील शाह एवं समीर शाह के साथ सोयाबीन की कटाई करने के लिए नजदीकी गांव तक आए हुए थे। इसके बाद जब वे सभी लोग वापस बाइक से अपने घर जा रहे थे। ग्राम पौड़ी के आगे वे सभी लोग बाइक खड़ी कर सड़क किनारे बैठे हुए थे, तभी कार क्रमांक एमपी 17 सीए 5301 के चालक ने टक्कर मारकर देवेन्द्र, जमील और विकास को घायल कर दिया। क्षेत्रीय लोगों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी चालक की खोजबीन शुरू कर दी गई है।

Created On :   11 Oct 2025 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story