- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कार का दरवाजा खोलें लेकिन मिरर पर...
Jabalpur News: कार का दरवाजा खोलें लेकिन मिरर पर भी रहे नजर

Jabalpur News: सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित डिलाइट टॉकीज राेड पर अचानक कार का दरवाजा खुलने से गोहलपुर सीएसपी ऑफिस में कार्यरत एक हवलदार की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया है और इसके साथ ही कई तरह के प्रश्न भी उत्पन्न होने लगे हैं। जिसमें पहला सवाल तो यह है कि प्रत्येक चारपहिया वाहन चालक को ड्राइवर सीट का दरवाजा खोलते समय वाहन में लगे आइनों पर एक नजर जरूर डाल लेनी चाहिए। गौरतलब है कि रविवार की दोपहर गोराबाजार निवासी 61 वर्षीय हवलदार रमेश जाटव ड्यूटी पर जाने के लिए बाइक से निकले थे। इसी दौरान डिलाइट टॉकीज रोड पर कार क्रमांक यूके-07-बीटी-5761 के चालक ने अपनी कार दौड़ाते हुए हवलदार को ओवर टेक किया और आगे जाकर एकाएक दरवाजा खोलकर अपना वाहन रोक दिया था। ऐसा होते ही हवलदार कार के दरवाजे से टकराकर नीचे गिर गए थे और उन्हें एक लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हवलदार ने दम तोड़ दिया था।
जिम्मेदारी से जरूरी नियमों का होना चाहिए पालन
इस संबंध में डीएसपी ट्रैफिक गढ़ा बैजनाथ प्रजापति का कहना है कि प्रत्येक कार चालक को अपने स्तर पर सावधानी जरूर बरतनी चाहिए, साथ ही वाहनों में सामने, पीछे और बगल में लगे आइनों को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए। इसके अलावा जब भी वाहन रोककर नीचे उतरा जाए तो पहले इन सभी आइनों को एक बार जरूर देख लेना चाहिए।
काश हवलदार ने पहना होता हेलमेट} इस हादसे के बाद एक और सवाल दिमाग में कौंधने लगा है कि मृतक हवलदार ने यदि बाइक चलाते समय हेलमेट पहना होता तो शायद उनकी जान बच सकती थी। इसलिए सड़कों पर वाहन दौड़ाते समय प्रत्येक दोपहिया चालक को हेलमेट जरूर पहनना चाहिए। इसके अलावा आसपास से गुजर रहे चारपहिया और भारी वाहनों को देखकर अपने वाहन किनारे पर ही दौड़ाना चाहिए।
Created On :   14 Oct 2025 5:45 PM IST