- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जहां सिग्नल बंद वहां तो अराजकता है...
Jabalpur News: जहां सिग्नल बंद वहां तो अराजकता है ही, जहां चालू हैं वहां भी मनमानी

Jabalpur News: शहर में कभी 24 करोड़ के इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) से ट्रैफिक व्यवस्था का बखूबी संचालन स्मार्ट सिटी द्वारा किया जा रहा था। अब वही तमाम ट्रैफिक सिग्नल्स मजाक बनते जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जिन तिराहों व चौराहों पर लगे सिग्नल बंद पड़े हैं, वहां खुली अराजकता है। आगे निकलने की होड़ में दो-पहिया और चार-पहिया वाहन चालक कहीं से भी कैसे भी निकल रहे हैं। इससे हादसों का खतरा बढ़ा है। वहीं दूसरी तरफ जो सिग्नल्स चालू हैं तो वहां भी मनमानी नजर आ रही है। वाहन चालक रेड सिग्नल का उल्लंघन करके नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। सिग्नल्स का पालन नहीं होने से तिराहों चौराहों पर रोजाना जाम की स्थिति बन रही है। दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। प्रबुद्ध वर्ग के लोग इस बात से हैरान हैं कि सब कुछ देखकर भी नगर निगम, स्मार्ट सिटी व ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार खामोश बैठे हुए हैं।
बहानेबाजी में लगे विभागों के जिम्मेदार- ट्रैफिक सिग्नल्स को सुधरवाने की जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी, नगर निगम एवं यातायात पुलिस की संयुक्त रूप से है। लेकिन लम्बे समय से बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नल्स को सुधरवाने की बजाय संबंधित जिम्मेदार बहाना कर पीछे हट जाते हैं। मसलन स्मार्ट सिटी द्वारा जल्द ही एक एजेंसी को आईटीएमएस की जिम्मेदारी सौंपने की बात कही जा रही है लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं है। वहीं यातायात पुलिस यह कहकर पीछे हट जाती है कि उनके पास इंजीनियर नहीं है, वहीं ननि के जिम्मेदार यह कहकर खामोश हाे जाते हैं कि उनके लगाए गए सभी सिग्नल ठीक हैं और बंद वाले स्मार्ट सिटी व यातायात पुलिस के हैं।
नियमों का कराएंगे पालन
ट्रैफिक सिग्नल्स के समक्ष यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं जागरूक होना चाहिए। इसके अलावा जल्द ही चौराहों पर बल लगाकर नियमों का पालन करवाएंगे और जरूरत पड़ने पर चालानी कार्रवाई भी की जाएगी।
- बैजनाथ प्रजापति,डीएसपी ट्रैफिक गढ़ा
अनुबंध हो गया है
नौदरा ब्रिज पर लगा ट्रैफिक सिग्नल हमारा नहीं है। जिन 6 तिराहों-चौराहों पर हमने सिग्नल लगवाए थे, उनमें से ब्लूम चौक और बंदरिया तिराहे के सिग्नल चालू हो गए हैं। इसके अलावा आईटीएमएस के लिए नई एजेंसी का चयन हो गया और उसने अपना काम भी चालू कर दिया है।
- रवि राव, प्रशासनिक अधिकारी, स्मार्ट सिटी
डेढ़ साल से पटरी से उतरी व्यवस्था
जानकारों के अनुसार कुछ सालों पूर्व स्मार्ट सिटी द्वारा एक कंपनी विशेष को इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत शहर के ट्रैफिक का संचालन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके तहत 5 वर्षों तक ट्रैफिक सिग्नल्स का रखरखाव व सुधार कराने के अलावा लाल बत्ती होने पर सिग्नल तोड़कर भागने वालों और ओवरलोडिंग व ओवरस्पीडिंग करने वाले चार एवं तीन-पहिया वाहनों के अलावा भारी वाहन चालकों का भी पता लगाने और ई-चालान भेजने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके एवज में स्मार्ट सिटी द्वारा संबंधित कंपनी को 24 करोड़ का भुगतान किया जाता था। लेकिन लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व अनुबंध समाप्त होने के बाद उक्त कंपनी ने काम करना बंद कर दिया और तभी से आज तक शहर के तमाम ट्रैफिक सिग्नल्स भगवान भरोसे चल रहे हैं।
इन चौराहों पर लगे हुए हैं ट्रैफिक सिग्नल
जानकारों के अनुसार शहर के नौदरा ब्रिज, ब्लूम चौक, तीन पत्ती चौक, बंदरिया तिराहा, दर्शन िसंह तिराहा, सगड़ा, एम्पायर तिराहा, तैयब अली चौक, लेबर चौराहा, गोहलपुर, रद्दी चौकी, अधारताल तिराहा, रानीताल चौक, दमोह नाका, घमापुर चौक एवं बल्देवबाग चौक आदि चौराहों पर स्मार्ट सिटी, नगर निगम एवं यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक सिग्नल्स लगवाए गए हैं। जब तक आईटीएमएस चलता रहा तो ये सिग्नल्स बखूबी काम करते रहे लेकिन जैसे ही अनुबंध खत्म हुआ, ट्रैफिक सिग्नल्स महज शो-पीस बनकर रह गए हैं।
नौदरा ब्रिज और ब्लूम चौक पर हुए हाल-बेहाल
शहर के अन्य ट्रैफिक सिग्नलों में जहां कई तरह की अनियमितताएं बनी हुई हैं वहीं सर्वाधिक परेशानियां नौदरा ब्रिज एवं ब्लूम चौक (शास्त्री ब्रिज) में देखी जा रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ दिन पूर्व नौदरा ब्रिज के बंद सिग्नल को दुरुस्त करवाने के बावजूद चारों ओर से आने वाले वाहन चालक एक साथ आगे निकलने का प्रयास करते हैं। इसी के चलते रोजाना हादसों का खतरा बना रहता है। इसके अलावा ब्लूम चौक पर लगा ट्रैफिक सिग्नल जब-तब बंद होने के कारण यहां भी चहुंओर से आने वाले वाहन चालक आगे निकलने की उधेड़बुन में हादसों को न्योता दे रहे हैं। इसके बावजूद कोई भी जिम्मेदार यहां तैनात नहीं रहता और यहां समस्याएं बनी हुई हैं।
Created On :   15 Oct 2025 6:14 PM IST