- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पेड़ की जड़ों से मकान हो रहे...
Jabalpur News: पेड़ की जड़ों से मकान हो रहे क्षतिग्रस्त

Jabalpur News: कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान सिविल लाइन पाॅवर हाउस के समीप रहने वाले दर्जनों लोगों ने कलेक्टर को अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि पाॅवर हाउस के समीप एक खाली और बंद मकान में भारी भरकम पेड़ लगा हुआ है, जिससे उक्त मकान तो गिर गया है, अब आस-पास के मकानों की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं।
शिकायतकर्ता बीना बर्मन, सुनीता चौरसिया, नीतू सेन, संगीता सेन, कमल सेन सहित अन्य ने बताया कि इस समस्या से नगर निगम के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया। पेड़ की छंटाई के लिए आग्रह किया गया मगर सुनवाई नहीं हो रही है। मंगलवार को कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के समक्ष अन्य मामलाें के पीड़ितों ने अपनी पीड़ा बयां की। इस दौरान करीब 196 आवेदन आए, जिनमें 151 नए आवेदन तथा 45 पुराने आवेदन रहे, जो पूर्व में भी आ चुके हैं।
नगर निगम में हुई जनसुनवाई- नगर निगम मुख्यालय और सभी संभागीय कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई हुई। जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया गया। संभाग क्रमांक-6 के अंतर्गत पार्षद वर्षा मनोज सेन ने अतिक्रमण के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तत्काल अतिक्रमण को हटाया गया। संभाग क्रमांक-2 कछपुरा कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान एक हितग्राही द्वारा शिकायत दी गई कि उनके घर पर दो नल कनेक्शन हैं उसमें से एक को लॉक करना चाहते हैं। आवेदन को स्वीकार कर एक नल कनेक्शन को लॉक कराया गया। इसके अलावा नगर निगम मुख्यालय में अपर आयुक्त अरविंद शाह और सहायक आयुक्त वेदप्रकाश ने नागरिकों की शिकायतों को सुना।
Created On :   15 Oct 2025 6:33 PM IST